लोगों में दहशत
Advertisement
झपट्टामार गिरोह ने बाइक सवार से 3.50 लाख छीने
लोगों में दहशत बाइक पर सवार दो बदमाशों ने दिया अंजाम एसबीआइ ब्रांच से कैश की निकासी कर जा रहा था सोनम आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस सीतामढ़ी : नगर तथा आसपास के इलाकों में झपट्टामार गिरोह की कारस्तानी थमती नहीं दिख रही. मेहसौल क्षेत्र के बाजार समिति के आगे सरकारी बस डीपो के […]
बाइक पर सवार दो बदमाशों ने दिया अंजाम
एसबीआइ ब्रांच से कैश की निकासी कर जा रहा था सोनम
आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
सीतामढ़ी : नगर तथा आसपास के इलाकों में झपट्टामार गिरोह की कारस्तानी थमती नहीं दिख रही. मेहसौल क्षेत्र के बाजार समिति के आगे सरकारी बस डीपो के समीप दिनदहाड़े बाइक पर सवार झपट्टामार गिरोह के दो बदमाशों द्वारा बाइक पर सवार व्यक्ति से बैग में रखा 3.50 लाख रुपया छीन लेने का मामला सामने आया है.
घटना सोमवार लगभग 12 बजे की ही है. जब तक पीड़ित हल्ला करता, बाइक सवार दोनों बदमाश फोरलेन की तरफ भाग निकला. पीड़ित सोनम भगत जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के हरिबेला गांव का रहनेवाला है. इस संदर्भ में बुधवार को पीड़ित के आवेदन पर अज्ञात बाइक सवार अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जानकारी के अनुसार, श्री भगत दिन के लगभग 11 बजे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बाजार समिति शाखा से 3.50 लाख रुपया निकालकर बैग में रखकर बाइक से घर की तरफ जा रहा था. इसी क्रम में बाइक पर सवार दो बदमाश बाइक की हैंडल में लटका बैग छीनकर भाग निकला. पीड़ित ने बताया कि गांव के ही उदय चौधरी ने उसे 3.50 लाख का चेक दिया था. सूचना मिलने पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने घटना की जांच-पड़ताल की. बदमाशों की पहचान को लेकर पुलिस टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगाल रही है.
हालांकि पुलिस को जांच में बदमाशों के बारे में कुछ जानकारी नहीं मिल पा रही है. मेहसौल ओपी प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement