सीतामढ़ी :डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया. वित्त विभाग के पत्र के आलोक में पेंशन अदालत की बैठक की गयी. मौके पर डीएम ने सेवानिवृत्त कर्मियों के सेवांत लाभ का शत-प्रतिशत निबटारा करने का निर्देश दिया गया.
Advertisement
पेंशन के लंबित मामलों को लेकर डीइओ व सीएस की लगी क्लास
सीतामढ़ी :डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया. वित्त विभाग के पत्र के आलोक में पेंशन अदालत की बैठक की गयी. मौके पर डीएम ने सेवानिवृत्त कर्मियों के सेवांत लाभ का शत-प्रतिशत निबटारा करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान पाया गया कि डीइओ […]
इस दौरान पाया गया कि डीइओ व सीएस के स्तर पर सेवांत लाभ के सबसे अधिक मामले लंबित है. मामले को डीएम डॉ सिंह ने गंभीरता से लिया और डीइओ व सीएस की क्लास ली. साथ ही दोनों पदाधिकारियों को लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का दिया गया.
हाइकोर्ट में लोक अदालत को तैयारी: हाई कोर्ट में लोक अदालत का आयोजन किया गया है. उक्त लोक अदालत में निष्पादित होने योग्य मामलों की समीक्षा की गयी.
मौके पर डीएम ने पदाधिकारियों को निष्पादित योग्य मामलों को लेकर 14 सितंबर के पूर्व हाई कोर्ट में शपथ पत्र दायर करने का निर्देश दिया. मौके पर एडीएम मुकेश कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी निरंजन कुमार, डीटीओ चितरंजन प्रसाद, ओएसडी अनिल कुमार झा, सीएस, डीइओ व जिला भूमि राजस्व पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement