11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे दिन मिला डूबे युवक का शव

बैरगनिया : थाना क्षेत्र के जोरियाही सरेह के गड्ढे में डूबे स्थानीय किसान भरत साह(21) के शव को ग्रामीणों ने तीन दिनों के प्रयास के बाद बुधवार की शाम पानी से बाहर निकाल लिया. मुखिया दिनेश प्रसाद ने बताया कि बुधवार को ग्रामीणों के सहयोग से उक्त गड्ढे के चारों ओर 10 पंप सेट लगाये […]

बैरगनिया : थाना क्षेत्र के जोरियाही सरेह के गड्ढे में डूबे स्थानीय किसान भरत साह(21) के शव को ग्रामीणों ने तीन दिनों के प्रयास के बाद बुधवार की शाम पानी से बाहर निकाल लिया. मुखिया दिनेश प्रसाद ने बताया कि बुधवार को ग्रामीणों के सहयोग से उक्त गड्ढे के चारों ओर 10 पंप सेट लगाये गये थे. पंप सेट को करीब पांच घंटे चलने के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से कीचड़ में सने युवक के शव को गड्ढे से बाहर निकाला गया है.

शव की बरामदगी के बाद उसे पुलिस को ग्रामीणों ने सुपुर्द किया. मालूम हो कि सोमवार को मृतक युवक बागमती के किनारे खेत में धान का बिचड़ा लगाने गया था, इसी दौरान धोखे से गड्ढे में चला गया था जहां उसकी गहरे पानी मे डूबने से मौत हो गयी थी. डूबे युवक के शव को बाहर निकालने में असफल एसडीआरएफ की टीम वापस लौट चुकी थी. परंतु ग्रामीणों ने हार नहीं मानी व शव को आखिरकार गड्ढे से बाहर निकाल ही लिया.

बच्ची का शव बरामद: बाजपट्टी. बाजितपुर में रविवार को ट्रेक्टर पलट जाने से जल प्रवाह में बहने वाली पांच महीने की बच्ची माहिरा प्रवीण का शव बुधवार को मधुरापुर के पास एक पोखर से बरामद किया गया. बुधवार की सुबह थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्र को सूचना मिलने के बाद वहां पहुंचे. बच्ची के पिता मो शाहबाज को शिनाख्त के लिए बुलाया गया. पुष्टि हो जाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया. बच्ची का शव देखने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें