बैरगनिया : इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 20वीं बटालियन के जवानों ने नशीला ड्रग्स एम्पल व दो लाख 35 हजार 986 रुपये नेपाली करेंसी के साथ एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार कर लिया.
Advertisement
नशीले ड्रग्स एवं नेपाली करेंसी के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
बैरगनिया : इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 20वीं बटालियन के जवानों ने नशीला ड्रग्स एम्पल व दो लाख 35 हजार 986 रुपये नेपाली करेंसी के साथ एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित की पहचान नेपाल के भक्तपुर जिले के कटुनजय टोले सुवर्ण नगर निवासी हेम प्रताप दहाल के रूप में की गयी है. […]
आरोपित की पहचान नेपाल के भक्तपुर जिले के कटुनजय टोले सुवर्ण नगर निवासी हेम प्रताप दहाल के रूप में की गयी है. एसएसबी 20वीं बटालियन जी कंपनी के कमांडर सह इंस्पेक्टर लोकेश कुमार ने बताया कि बॉर्डर पीलर संख्या-344/3 मेन चेक पोस्ट, बैरगनिया के समीप ड्यूटी पर तैनात जवानों ने संदेह के आधार पर आरोपित की तलाशी ली थी.
इसी दौरान भारतीय सीमा क्षेत्र से नेपाल की ओर जा रहे उक्त तस्कर के पास से नशीला ड्रग्स डीएजेलब एम्पल 64 पीस, नूफिन एम्पल 63 पीस व फेनेरगन एम्पल 65 पीस बरामद किया गया. वही, उसके पास से कुल दो लाख 35 हजार 986 रुपये नेपाली करेंसी व नेपाली सिम लगा एक मोबाइल जब्त किया गया.
जब्त नशीला ड्रग्स, नेपाली करेंसी व मोबाइल के साथ आरोपित तस्कर को एसएसबी ने शनिवार को स्थानीय थाना को सौंप दिया. एसएसबी पदाधिकारी के बयान के आधार पर पुलिस ने जरूरी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. तस्कर ने एसएसबी को बताया कि वह नशीला ड्रग्स को सीतामढ़ी से लेकर काठमांडू के लिये जा रहा था.
बताया जा रहा है कि बरामद नशीला ड्रग्स नेपाल में प्रतिबंधित है. वहां के युवक नशे के रूप में उक्त इंजेक्शन को नस में लेते हैं. नशीला ड्रग्स का नेपाल में बढ़े डिमांड के कारण इसका बॉर्डर से तस्करी होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement