बेलसंड : पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले में बुधवार को सड़क हादसे में बसौल गांव के चार व्यक्तियों की मौत से चीत्कार मचा है. इस हादसे में सीताराम साह के अलावा राजकुमार साह, मिथुन झा एवं चंदेश्वर साह की मौत हो गयी. वहीं घायल महेश साह एवं लालबाबू साह का इलाज मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है. मृतक पूर्णिया जिले में चावल का कारोबार करता था. ट्रक व टेंपो की टक्कर में टेंपो पर सवार चार लोगों की मौत हो गयी, वहीं दो व्यक्ति घायल हो गया.
वहां अस्पताल में पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजन को सौंप दिया गया है. देर रात तक मृतकों के शव पहुंचने की संभावना है. मृतकों में मिथुन की अभी शादी नहीं हुई थी. मृतक सीताराम साह 20 वर्षों से पूर्णिया में रहकर चावल का कारोबार करते थे. सभी दालकोला से चावल की बिक्री कर टेंपो पर सवार होकर पूर्णिया लौट रहे थे.
जैसे हीं बसौल में इसकी सूचना आयी, मृतकों के घर में चीत्कार मच गया. जदयू जिलाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान व नगर पंचायत के मुख्य पार्षद रंधीर कुमार ने हादसे पर दु:ख जताया है. मृतकों के परिजन से मिलकर सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. तत्काल पारिवारिक लाभ योजना से 20 हजार तथा कबीर अंत्येष्टि योजना से तीन हजार रुपये प्रदान किये जायेंगे.