27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नानपुर में सीएसपी संचालक से 81 हजार लूटकर भाग रहे तीन बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ा

नानपुर (सीतामढ़ी) : थाना अंतर्गत मझौर-बहेरा पथ में मंगलवार की शाम सीएसपी संचालक मोजिबुर रहमान से पिस्तौल के बल पर 81 हजार रुपये छीन कर भाग रहे तीन बदमाशों को ग्रामीणों ने घेराबंदी कर दबोच लिया. ग्रामीणों ने तीनों बदमाशों को मारपीट कर अधमरा करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार बदमाशों की […]

नानपुर (सीतामढ़ी) : थाना अंतर्गत मझौर-बहेरा पथ में मंगलवार की शाम सीएसपी संचालक मोजिबुर रहमान से पिस्तौल के बल पर 81 हजार रुपये छीन कर भाग रहे तीन बदमाशों को ग्रामीणों ने घेराबंदी कर दबोच लिया. ग्रामीणों ने तीनों बदमाशों को मारपीट कर अधमरा करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान नानपुर थाना क्षेत्र के गरौल शरीफ निवासी मो सबीतुल्लाह, सतेर का लड्डु कुमार व पुनौरा थाना क्षेत्र के पुनौरा गांव सत्यम कुमार के रूप में की गयी है. दोनों के पास से दो मोबाइल बरामद किया गया है.

पीछा कर रहे ग्रामीणों पर फायरिंग. घटना की शाम बोखरा थाना अंतर्गत नया टोल निवासी संचालक श्री रहमान पुपरी-जनकपुर रोड स्थित स्टेट बैंक की शाखा से रूपया निकाल कर अपनी बाइक से घर लौटरहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीनों बदमाशों ने अपने-अपने हाथ में पिस्तौल लहराते हुए श्री रहमान को ओवरटेक कर रूकने पर मजबूर कर दिया. पिस्तौल के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने के बाद तीनों मझौर गांव की ओर भागे. भागने के क्रम में मझौर गांव स्थित महावीरी झंडा मेला स्थल से गुजरने के क्रम में बदमाशों की बाइक से एक बच्चे को ठोकर लग गयी. दुर्घटना के बाद भाग रहे बदमाशों ने ग्रामीणों को पीछा करते देख उनपर तीन राउंड फायरिंग कर दी.
तब आसपास के लोगों ने घेराबंदी कर तीनों बदमाश को दबोच लिया. तीनों को मारपीट करते हुए ग्रामीण मुखिया मो सउद के घर पर लाने के बाद एक कमरे में बंद कर दिया. सूचना मिलने पर नानपुर थाना के सब इंस्पेक्टर इम्तियाज खान सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे. वहां हजारों की भीड़ के बीच तीनों को अपनी हिरासत में लेकर थाना लाने के प्रयास ग्रामीणों ने विफल कर दिया. किसी अप्रिय घटना की आशंका को लेकर सब इंस्पेक्टर ने वरीय अधिकारियों को सूचना दी.
तब पुपरी, चोरौत व रून्नीसैदपुर थाना की पुलिस ने पहुंच कर हल्का बल प्रयोग व स्थानीय कुछ बुद्धिजीवियों के सहयोग से तीनों को अपनी हिरासत में लेकर थाना लाने में सफल रही. हालांकि बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद भी लूट की राशि व लूट कांड के दौरान प्रयोग में लाये गये तीनों पिस्तौल को पुलिस बरामद नही कर सकी है. जिसकों लेकर पुलिस तीनों बदमाश से सख्ती से पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें