सीतामढ़ी : मतदान के क्रम में ईवीएम के साथ फोटो खींचकर फेसबुक पर डालना एक युवक को महंगा पड़ गया. जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी दंडाधिकारी एमके चौधरी के प्रतिवेदन पर मंगलवार को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में नगर के सोनापट्टी निवासी आशीष कुमार को आरोपित किया गया है.
आवेदन में कहा गया है कि आशीष कुमार शहर के नगरपालिका मवि स्थित मतदान केंद्र संख्या-83 पर अपना वोट देते समय सेल्फी फोटो लेकर फेसबुक पर डाल दिया, जो आचार संहिता का उल्लंघन है. इससे अन्य मतदाता को चुनाव के समय अपना वोट किसे देना है, उसकी जानकारी देने की बात कही गयी है. नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपित युवक की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.