प्रतिक्रिया देने से भाग रहे एनडीए नेता
प्रत्याशी बदलने का नहीं आ रहा स्पष्ट कारण
सीतामढ़ी : एनडीए से डॉ वरूण का चेहरा बदल कर भाजपा के पूर्व नगर विधायक सुनील कुमार पिंटु को प्रत्याशी बनाये जाने का समाचार सामने आने के बाद तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. दबी-जुबान से तरह-तरह की बातें कही जा रही हैं.
हालांकि, टिकट बदले जाने का स्पष्ट कारण बताने में जदयू व भाजपा के जिलाध्यक्ष क्रमश: राणा रणधीर सिंह चौहान व सुबोध कुमार सिंह असमर्थता व्यक्त कर रहे हैं. वहीं एनडीए के कद्दावर नेता किसी भी प्रकार की अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करने से परहेज कर रहे हैं. जदयू जिलाध्यक्ष श्री सिंह का कहना है कि जदयू उम्मीदवार डॉ वरूण के टिकट सरेंडर करने का कारण उन्हें पता नहीं है, लेकिन आलाकमान के निर्णय का स्वागत है.
जिलास्तरीय संगठन प्रत्याशी श्री पिंटु की जीत सुनिश्चित करने की दिशा में हरसंभव प्रयास करेगा. भाजपा जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि डॉ वरूण के गैर राजनीतिक चेहरा होने के कारण ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी. अब पिंटु के रूप में राजनीतिक चेहरा सामने आया है. बेहतर माहौल बनने की उम्मीद है. हालांकि जिला भाजपा के सामने एक मात्र लक्ष्य नरेंद्र मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाना है. चेहरा कोई भी हो, फर्क नहीं पड़ता.
भाजयुमो में हर्ष का माहौल
सीतामढ़ी. भाजयुमो की बैठक बुधवार को कार्यालय में जिलाध्यक्ष चुनचुन सिंह की अध्यक्षता में हुई. श्री सिंह ने भाजपा के पूर्व विधायक सुनील कुमार पिंटु को एनडीए प्रत्याशी बनाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जीत की अग्रिम बधाई दी. उपाध्यक्ष राहुल शांडिल्य ने कहा कि गुरुवार को रून्नीसैदपुर टॉल प्लाजा पर जदयू प्रत्याशी श्री पिंटु का भव्य स्वागत किया जायेगा. मौके पर प्रिंस तिवारी, अविनाश कुमार, बसंत कुमार, गोपाल कुमार व दीपेंद्र सिंह समेत अन्य मौजूद थे.