सीतामढ़ी : पटना हाई कोर्ट ने कहा कि शिवहर सदर अस्पताल वर्तमान में पूर्व के जगह पर ही कार्य करेगा.न्यायाधीश ज्योति शरण एवं न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिंह की खंडपीठ ने शिशिर कुमार सिन्हा द्वारा दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया. सुनवाई के समय अदालत में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव समेत स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख,शिवहर के सिविल सर्जन, और अधीक्षक अदालत में उपस्थित थे.
अदालत ने इन अधिकारियों के साथ ही राज्य सरकार से 25 सितंबर तक यह बताने को कहा है कि राज्य के अन्य सरकारी अस्पतालों में बुनियादी सुविधाओं के साथ साथ कर्मचारियों की क्या स्थिति है.इसके संबंध में भी पूरी जानकारी अगली सुनवाई पर अदालत को उपलब्ध कराई जाय.