सीतामढ़ी/सोनबरसाः सोनबरसा प्रखंड के मध्य विद्यालय कपरूरी नगर की शिक्षिका किरण कुमारी की मनमानी को ले उक्त स्कूल करीब एक वर्ष से प्जिले में चर्चित रहा है. यह स्पष्ट हो गया है कि उक्त शिक्षिका डीइओ, डीपीओ व बीइओ पर भारी पड़ी है. उक्त तीनों अधिकारी अपने स्तर से शिक्षिका की मनमानी को देखते व सुनते रहे, पर कतिपय कारणों से कोई कार्रवाई नहीं कर सके.
अब उल्टी गिनती शुरू
जनकारों का मानना है कि पटना से आये दो अधिकारियों के निरीक्षण के बाद शिक्षिका किरण कुमारी की अब उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. उनके खिलाफ अब कार्रवाई होगी. एक प्राथमिकी हो चुकी है तो दूसरी प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है. यहां तक कि उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू की जायेगी. इसमें कोई दो मत नहीं है कि वरीय अधिकारियों की बातों को नहीं मानना शिक्षिका किरण कुमारी को काफी महंगा पड़ेगा. इधर, डीइओ कुमार सहजानंद ने 26 मई को किरण कुमारी के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया.