बैरगनिया : दो दिनों से हुई लगातार वर्षा के बाद सीमावर्ती नेपाल के रौतहट जिले से गुजरने वाली लालबकेया व बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद इलाके के करीब दो दर्जन गांव पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. लालबकेया नदी में हो रहे कटाव से गौर से पश्चिम स्थित बांध को टूटने का खतरा बढ़ गया है. गौर के डीएम गोविंद रिजाल ने सोमवार को अधिकारियों की टीम के साथ कटाव स्थल का दौरा कर आसपास के लोगों को गांव खाली कर ऊंचे स्थानों पर जाने की सलाह दी है
वहीं भारी संख्या में सुरक्षा बलों को कटाव स्थल पर तैनात कर बांध की मरम्मत की जा रही है. डीएम श्री रिजाल ने बताया कि जिले में बाढ़ के संभावित खतरे को देखते हुये हाई अलर्ट जारी किया गया है. बांध पर बढ़े खतरा को देखते हुये इलाके के इनरवा, पिपरिया, कोपवा, बसंतपट्टी, अजगैवी गांव के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश दिया गया है. बताया जा रहा है
कि लालबकेया बांध इनरवा के निकट 15 फिट में कटाव का भेंट चढ़ गया है. शेष हिस्से की मरम्मत युद्ध स्तर पर की जा रही है. मालूम हो कि इस बांध को टूटने के बाद भारतीय सीमा क्षेत्र में बने बागमती तटबंध पर भी दबाव बढ़ेगा, जिससे सीमावर्ती इलाके में भी बाढ़ का खतरा बढ़ जायेगा.