24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्टी से जुड़े हैं 11 करोड़ युवा भाजपा 50 वर्षों तक देश पर करेगी राज

सुप्पी : आगामी विधानसभा चुनाव में करीब एक वर्ष शेष है. अब पार्टी से 11 करोड़ सक्रिय कार्यकर्ता जुड़ चुके हैं. बूथ स्तर पर युवा कार्यकर्ताओं को जोड़ने की प्रक्रिया जारी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने तय कर दिया है कि विकास कार्य के बल पर हमारी पार्टी पांच व 10 नहीं, बल्कि 50 […]

सुप्पी : आगामी विधानसभा चुनाव में करीब एक वर्ष शेष है. अब पार्टी से 11 करोड़ सक्रिय कार्यकर्ता जुड़ चुके हैं. बूथ स्तर पर युवा कार्यकर्ताओं को जोड़ने की प्रक्रिया जारी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने तय कर दिया है कि विकास कार्य के बल पर हमारी पार्टी पांच व 10 नहीं, बल्कि 50 वर्षों तक राज करेंगे.

उक्त बाते पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने रीगा विधानसभा क्षेत्र संख्या-23 के सभी बूथ अध्यक्ष व शक्ति केंद्र प्रभारियों का सम्मेलन सह रेडियो वितरण कार्यक्रम के दौरान प्रखंड क्षेत्र के ससौला निवासी, सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा के वरीय नेता संतोष कुमार पाठक उर्फ अंटू जी के आवास पर गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम में कही. कहा इस बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के बूथ स्तर पर सभी जाति-धर्म के लोगों को और अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने की जरूरत है. अचानक बिजली गुल जोने पर मंत्री श्री यादव ने कहा कि चिंता करने की कोई बात नहीं है. राजद के कार्यकर्ताओं द्वारा लाइन काट दिया गया होगा. उनके नेता जेल में हैं व कार्यकर्ता भी भागने ही वाले हैं. इस पर खूब तालियां बजी.

चार वर्ष के उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचायें: मंत्री श्री यादव ने कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी के चार वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का मंत्र दिया. वहीं, मधुबन विधायक व सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहा कि पूरे देश में भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो 34 वर्षों में कई उतार-चढ़ाव के बाद पूरे देश में सबसे अधिक राज्यों में सत्तासीन होते हुये सबसे बड़ी राजनीति पार्टी है. कहा, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में पीएमजीएसवाइ के तहत देश के कोने-कोने में सड़क का जाल बिछाया गया.
अब चाय बेचने वाले व गरीब के लाल पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में 32 करोड़ लोगों को बैंक खाता से जोड़ कर आर्थिक आजादी देने का काम किया है. इसके साथ ही गैस कनेक्शन देकर महिलाओं की आंसू पोछने, घर-घर बिजली पहुंचा कर रौशनी फैलाने व पीएम आवास योजना के तहत गरीबों को पक्का घर मुहैया कराने समेत दर्जनों ऐसे कार्य किये है, जिसे कोई सोचा भी नहीं होगा. 16 से 18 घंटे ड्यूटी करने वाले पीएम मोदी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसी योजना चला कर गरीब तबके के लोगों का मस्तक गर्व से ऊंचा कर दिया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार व संचालन महामंत्री नंदकिशोर सिंह ने किया.
315 कार्यकर्ताओं के बीच रेडियो का वितरण: कार्यक्रम में संयोजक संतोष कुमार पाठक ने सभी नेताओं को माला पहना कर व अंग-वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया. साथ हीं विधानसभा के सभी बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रभारी व अन्य कार्यकर्ताओं के बीच प्रधानमंत्री की मन की बात सुनने के उद्देश्य से 315 रेडियो का वितरण किया, जिसके लिए मौजूद अतिथियों ने उनकी खूब सराहना की. इससे पूर्व आगत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर व राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई. मौके पर परिहार विधायक गायत्री देवी, पूर्व विधायक राम नरेश यादव, मोतीलाल प्रसाद, पूर्व विधान पार्षद बैधनाथ प्रसाद, प्रदेश के युवा संयोजक मुन्ना यादव, जिला पार्षद आदित्यमोहन सिंह, नवीन सिंह, श्यामचंद्र सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि मृत्युंजय सिंह, अलावे दीपलाल बाघेला व हेमंत कुमार मिश्र समेत अन्य ने अपने विचार व्यक्त किये. बाद में कार्यकर्ताओं ने मंत्री श्री यादव के समक्ष नेपाल बॉर्डर से सुप्पी-रीगा-सीतामढ़ी-डुमरा मुख्य सड़क, मेजरगंज से शिवहर-मुजफ्फरपुर तक राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने, ठप पड़े इंडो-नेपाल सड़क निर्माण कार्य युद्ध स्तर शुरू कराने, बागमती नदी अदौरी घाट, फुलवरिया घाट के लालबकैया नदी पर हो रहे पुल निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करा कर सीतामढ़ी शिवहर व मोतिहारी जिला को जोड़ने की दिशा में कार्रवाई करने समेत अन्य मागें रखी. साथ हीं डुमरा- सीतामढ़ी- रीगा- सुप्पी व बैरगनिया से नेपाल बॉर्डर तक जाने वाली उक्त सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग से निर्माण कराने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें