सीतामढ़ी : पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम के हत्थे चढ़ा शातिर मिथिलेश पाठक ने नगर के हॉस्पिटल रोड लीची बागान निवासी शत्रुध्न प्रसाद की पत्नी प्रो अनीता जायसवाल हत्याकांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है.
Advertisement
मिथिलेश ने स्वीकारी संलिप्तता प्रो अनीता हत्याकांड
सीतामढ़ी : पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम के हत्थे चढ़ा शातिर मिथिलेश पाठक ने नगर के हॉस्पिटल रोड लीची बागान निवासी शत्रुध्न प्रसाद की पत्नी प्रो अनीता जायसवाल हत्याकांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. पुलिस की पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि उक्त हत्या को अंजाम देने […]
पुलिस की पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि उक्त हत्या को अंजाम देने के लिए उसे सुपारी मिली थी. हालांकि सुपारी किसकी ओर से और किसके माध्यम से मिली थी, इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है.
फिलहाल नगर थाने की पुलिस को उस शख्स की तलाश है, जिसने मिथिलेश को हत्या की सुपारी दी थी. बुधवार को पुलिस कप्तान श्री बर्मन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मिथिलेश की आपराधिक कुंडली जारी की. उसके विरुद्ध सीतामढ़ी के अलावा पूर्वी चंपारण व शिवहर जिले के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, अपहरण, रंगदारी, भयादोहन समेत कई संगीन मामले दर्ज है. उसने अपने सहयोगियों के नामों का भी खुलासा किया है. बताया है कि उसने अभिषेक कुमार सिंह उर्फ आयुष, सत्येंद्र ठाकुर, राजेश सिंह, रवि कुमार उर्फ सरदार एवं मुकेश दूबे के साथ मिलकर आपराधिक कांडों को अंजाम दे रहा था.
पुलिस कप्तान ने बताया कि सुपारी किलर मिथिलेश पाठक मूल रूप से मेजरगंज थाना क्षेत्र के हरपुर पीपरा गांव का रहनेवाला है. पूछताछ में उसने सीतामढ़ी, शिवहर एवं मोतिहारी जिले के कई कांडों में संलिप्तता स्वीकार किया है. शिवहर बैंक में पदस्थापित प्रबंधक अजय कुमार के अपहरण, वर्ष 2014 में सुप्पी प्रखंड प्रमुख से रंगदारी, शिवहर जिले के पिपराही में वाहन से कैश लूट, मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र में स्कूल संचालक चंद्रमोहन प्रसाद, स्वर्ण व्यवसायी आनंद कुमार एवं कपड़ा व्यवसायी मोनू सिंह से रंगदारी मामले में वह शामिल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement