21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी : रीगा चीनी मिल के मालिकों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

सीतामढ़ी : रीगा चीनी मिल के मुख्य प्रबंध निदेशक ओमप्रकाश धानुका व सुशील कुमार गोयनका के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. यह कार्रवाई जिला नीलाम पदाधिकारी आलोक कुमार के स्तर से की गयी है. बताया गया है कि ईख पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर ने मिल के श्री गोयनका के खिलाफ नीलाम वाद दायर किया था. […]

सीतामढ़ी : रीगा चीनी मिल के मुख्य प्रबंध निदेशक ओमप्रकाश धानुका व सुशील कुमार गोयनका के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. यह कार्रवाई जिला नीलाम पदाधिकारी आलोक कुमार के स्तर से की गयी है. बताया गया है कि ईख पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर ने मिल के श्री गोयनका के खिलाफ नीलाम वाद दायर किया था. इसमें आरोप लगाया गया था कि मिल ने 2014-15 के गन्ना मूल्य के बकाया का अब तक भुगतान नहीं किया है.

यह वाद 84 करोड़ आठ लाख 19 हजार 519 रुपये बकाया की बाबत दायर किया गया था. सूत्रों की मानें, तो मिल प्रबंधन के यहां अब करीब तीन करोड़ बकाया रह गया है. दूसरा वाद संख्या 2/ 2015-16 है. 42 करोड़ 36 लाख 49 हजार 121 रुपये बकाया के विरुद्ध दायर मामले में सीएमडी को आरोपित किया गया था.

इन्हीं दोनों वादों की सुनवाई के क्रम में जिला नीलाम पदाधिकारी ने दोनों आरोपितों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. वारंट की प्रति रीगा थाना पुलिस को उपलब्ध कराने के साथ ही आरोपितों के आवासीय घर कोलकाता के पते पर भी भेजी गयी है.

गौरतलब हो कि आठ अप्रैल को मिल मजदूर यूनियन के अध्यक्ष ओमप्रकाश पटेल की हत्या के बाद भाई के बयान पर श्री धानुका व मुख्य महाप्रबंधक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

कहते हैं अधिकारी

दो मामलों में मिल के अधिकारी सुशील कुमार गोयनका व ओमप्रकाश धानुका के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. मिल प्रबंधन के यहां किसानों के गन्ने की मोटी राशि वर्षों से बकाया है.

आलोक कुमार, जिला नीलाम पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें