सीतामढ़ी : सामाजिक संस्था वैदेही फाउंडेशन ने जिले के सामाजिक कार्यकर्ता सह संस्था के मुख्य संरक्षक अभिषेक मिश्रा उर्फ शिशु को उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया है. अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि श्री मिश्रा ने वैदेही शब्द पर पोखर का नाम वैदेही सरोवर एवं मोहल्ले का नाम वैदेही नगर रखने का विचार रखा जिसे समस्त मोहल्लेवासियों ने सहर्ष स्वीकार कर लिया.
Advertisement
वैदेही फाउंडेशन ने अभिषेक को प्रशस्ति-पत्र दे किया सम्मानित
सीतामढ़ी : सामाजिक संस्था वैदेही फाउंडेशन ने जिले के सामाजिक कार्यकर्ता सह संस्था के मुख्य संरक्षक अभिषेक मिश्रा उर्फ शिशु को उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया है. अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि श्री मिश्रा ने वैदेही शब्द पर पोखर का नाम वैदेही सरोवर एवं मोहल्ले का नाम वैदेही नगर रखने का […]
उन्होंने हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं.
वह क्रिकेट क्लब, अभिषेक मिश्रा पर्सनाल्टी प्रजेंटेशन शो, चंद्रशेखर आजाद जयंती मनाकर वैदेही नगर का नाम रौशन किया है. महापर्व छठ एवं ठंड के मौसम में श्रद्धालु महिलाओं एवं असहाय व्यक्तियों के बीच साड़ी, कंबल एवं अन्य सामग्री का वितरण करा समाजसेवी की अनूठी मिसाल कायम की. प्रमोद कुमार गुप्ता, रघुवीर प्रसाद, संतोष कुमार, सुमन दीक्षित, रंजीत सर्राफ, प्रभात ठाकुर, केदार मंडल, रघुनाथ प्रसाद गुप्ता आदि ने अध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में प्रशस्ति-पत्र एवं बुके देकर सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल की कामना की.
श्री कुमार ने कहा कि वैदेही फाउंडेशन के द्वारा प्रत्येक वर्ष क्रिकेट मैच, वस्त्र वितरण, कंबल वितरण तथा असहाय व्यक्तियों के बीच अन्य सामग्री हर साल की भांति वितरण की जायेगी. इस कड़ी में अगले कुछ दिनों में नप के पूर्व सभापति सह वर्तमान पार्षद सुवंश राय को भी उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जायेगा.
संस्था के अध्यक्ष ने सुनील कुमार ने प्रदान किया प्रशस्ति-पत्र
कहा, सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं अभिषेक
अगले कुछ दिन में सम्मानित होंगे नप के पूर्व सभापित सुवंश राय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement