12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत सचिव की हत्या से लोगों में दहशत का माहौल

सीतामढ़ी/परिहार : बेला थाना के नरगा में परिहार प्रखंड के पंचायत सचिव सत्यनारायण महतो की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. दिनदहाड़े अपराधियों की करतूत को लोग समझ नहीं पा रहे हैं. आखिर पंचायत सचिव की हत्या के पीछे अपराधियों की मंशा क्या थी? क्या किसी आपसी दुश्मनी की वजह […]

सीतामढ़ी/परिहार : बेला थाना के नरगा में परिहार प्रखंड के पंचायत सचिव सत्यनारायण महतो की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है.

दिनदहाड़े अपराधियों की करतूत को लोग समझ नहीं पा रहे हैं. आखिर पंचायत सचिव की हत्या के पीछे अपराधियों की मंशा क्या थी? क्या किसी आपसी दुश्मनी की वजह से उनकी जान ली गयी है? इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है. घर के लोग भी कुछ बता नहीं पा रहे हैं. सबका एक हीं मंथन कि कैसे उनकी हत्या हो गयी. प्रारंभिक छानबीन में बेला थाना पुलिस अभी किसी ठोस आकलन नहीं कर पा रही है. कुछ लोग पंचायत सचिव की हत्या को सुनियोजित साजिश भी बता रहे हैं. श्री महतो प्रत्येक दिन की भांति बाइक पर सवार होकर परिहार प्रखंड कार्यालय की ओर जा रहे थे इसी क्रम में उनकी हत्या को अंजाम दिया गया है.
सात वर्ष के भीतर इलाके में दूसरी बड़ी हत्या: पंचायत सचिव सत्यनारायण महतो की हत्या इलाके में दूसरी बड़ी हत्या है, जिसे सात साल के भीतर अंजाम दिया गया है. 20 नवंबर 2010 को अपराधियों ने परिहार प्रखंड मुख्यालय से दो किलोमीटर की दूरी पर चांद टोला के समीप ग्रामीण चिकित्सक महेंद्र महतो की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की थी. हत्यारे में श्री महतो का गला भी काट दिया था. हत्या के इरादे से ही इसे अंजाम दिया गया था. क्योंकि पुलिस को जांच में लूटपाट करने का कोई साक्ष्य नहीं मिला था.
शव पहुंचते ही घर में मचा चीत्कार
सोमवार की देर शाम जैसे हीं पंचायत सचिव सत्यनारायण महतो का शव रजवाड़ा मुसहरनिया पहुंचा, घर में चीत्कार मच गया. पत्नी, पुत्र, पुत्रवधू, पुत्री व भाई के रुदन क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन था. पास-पड़ोस के लोग परिजन को ढांढ़स बंधाते वक्त अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि स्व महतो बहुत हीं सामाजिक व मिलनसार व्यक्ति थे. किसी के भी दु:ख व सुख में वह खुलकर मदद करते थे. तीन भाइयों में स्व महतो दूसरे नंबर पर थे. उनके बड़े भाई तेजनारायण महतो सोनबरसा दूरसंचार विभाग में कार्यरत थे. छोटे भाई दिनेश महतो दूसरे प्रदेश में नौकरी करते हैं. एक पुत्र व पुत्री के पिता स्व महतो ने पिछले साल हीं पुत्र की शादी किये थे.
हत्या के पीछे की वजह को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं
प्रारंभिक छानबीन में पुलिस को नहीं मिला ठोस सुराग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें