बोखड़ा : प्रखंड क्षेत्र में छठ महापर्व का आगाज हो गया है. खड़का गांव स्थित बड़की पोखर में छठ पूजा समिति खड़का बसंत के बैनरतले छठी मइआ का प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की तैयारी है. बीच पोखर में प्रतिमा की स्थापना कर पूजन-अर्चन इलाके में आकर्षण का विषय बन गया है. फिलहाल यहां तैयारियां जारी है. एक ओर जहां मूर्तिकार द्वारा प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे है, वहीं पूजा समिति के सदस्य आयोजन को सफल बनाने की तैयारी में लगे है. गणेश सहनी, खुशबू, बीपु सहनी व बल्ली ने बताया कि मूर्ति के िनर्माण में आनेवाले खर्च सभी लोग मिल कर उठाते है.
Advertisement
बोखड़ा में छठ पर प्रतिमा स्थापित कर होगी पूजा
बोखड़ा : प्रखंड क्षेत्र में छठ महापर्व का आगाज हो गया है. खड़का गांव स्थित बड़की पोखर में छठ पूजा समिति खड़का बसंत के बैनरतले छठी मइआ का प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की तैयारी है. बीच पोखर में प्रतिमा की स्थापना कर पूजन-अर्चन इलाके में आकर्षण का विषय बन गया है. फिलहाल यहां तैयारियां […]
कमेटी का गठन
रून्नीसैदपुर. सूर्य आराधना छठ पूजा को लेकर रून्नीसैदपुर उत्तरी पंचायत के सुभाष पुस्तकालय व वाचनालय परिसर में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें पूजा को लेकर कमेटी का गठन किया गया. ओम भारती को पूजा समिति का अध्यक्ष बनाया गया. वहीं उपाध्यक्ष पद पर प्रमोद साह, सचिव के पद पर रिक्की कुमार, उपसचिव शंभू गुप्ता, कोषाध्यक्ष मोहन राज व उपकोषाध्यक्ष पद पर योगेंद्र साह को चुना गया. श्याम सुंदर यादव को संयोजक बनाया गया. जबकि धर्मेंद्र मेहता, गुलाब ठाकुर, सरोज कुमार, दिनेश साह, रामप्रवेश साह, रामकिशोर दास, रंजीत कुमार, विनय ठाकुर, सतीश कुमार व हरिकिशोर गुप्ता समिति के सदस्य बनाये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement