सीतामढ़ी : गुरुवार को पूरे मिथिला क्षेत्र समेत जिले भर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर पारंपरिक कोजागरा का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. जिले के नवविवाहितों के घर इसकी पूरी तैयारी की गई है. गुरुवार की शाम मैथिल ब्राह्मण व कायस्थ समाज के नवविवाहितों के घर जश्न का माहौल रहेगा. घर में साले समेत पूरा सगा-संबंधियों का आगमन होगा. वधु पक्ष के घरों से पान-मखान, फल, मिठाइयां, वर समेत पूरे परिवार के लिए वस्त्र व विभिन्न प्रकार के व्यंजनों से बने पकवान आएगा.
पूरा समाज शाम होने का इंतजार करेगा. शाम ढ़लते ही उचित मुहूर्त पर ग्रामीणों व सगे-संबंधियों की मौजूदगी में वर अपने साले के साथ चांदी की थाल में चांदी के कौड़ी से कौड़ी-कौड़ी खेलेंगे. बड़े-बुजुर्ग वर को आशीष व उपाहार देंगे. बाद में समाज के लोगों के बीच पान, मखान व मिठाइयों का वितरण किया जाएगा. मान्यता है कि इस दिन पान-मखान का सेवन करने से जीवन में सदैव लालिमा बनी रहती है. इस त्योहार को निष्ठा के साथ मनाने से मनुष्य का दांपत्य जीवन खुशहाल रहता है.