घटना. अंसारी मोहल्ला से सटे सरेह में गयी थी घास काटने
Advertisement
परिहार में तालाब में डूब कर दो सगी बहनों की मौत
घटना. अंसारी मोहल्ला से सटे सरेह में गयी थी घास काटने तालाब में पैर िफसलने के दौरान हुआ हादसा बेटियों की मौत से परिजन हो रहे बेहोश परिहार/सीतामढ़ी : प्रखंड मुख्यालय परिहार से सटे सरेह स्थित तालाब में डूब कर दो सगी बहनों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान थाना क्षेत्र के परिहार अंसारी […]
तालाब में पैर िफसलने के दौरान हुआ हादसा
बेटियों की मौत से परिजन हो रहे बेहोश
परिहार/सीतामढ़ी : प्रखंड मुख्यालय परिहार से सटे सरेह स्थित तालाब में डूब कर दो सगी बहनों की मौत हो गयी.
मृतकों की पहचान थाना क्षेत्र के परिहार अंसारी मोहल्ला निवासी इरफान अंसारी की पुत्री मुस्कान प्रवीण (12 वर्ष) व उसकी बहन यास्मीन (13 वर्ष) के रूप में की गयी है. सीओ किशोर पासवान ने घटना की पुष्टि की है. बताया गया है कि इरफान अंसारी की तीनों पुत्री सरेह में घास काटने गयी थी. इस दौरान तीनों सरेह स्थित तालाब के पास पहुंच गयी.
इस दौरान मुस्कान का पांव फिसल गया और वह तालाब में जा गिरी, उसे बचाने के क्रम में यास्मीन भी तालाब में गिर गयी. जिससे दोनों डूब गयी. तीसरी बहन के शोर मचाने पर आ पास के लोग मौके पर पहुंचे.वहीं दोनों को तालाब से निकाला. तब तक दोनों बहन की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल है. वहीं एक साथ दो बेटी की हुई मौत के बाद इरफान अंसारी व उनके परिजन बदहवास है.
किशोर की मौत
मेजरगंज . थाना क्षेत्र के रुसूलपुर गांव स्थित पुरानी बागमती पुरानी धार में डूबकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान स्थानीय मुकेश श्रीवास्तव के 18 वर्षीय पुत्र आकाश श्रीवास्तव के रूप में की गयी है. मृतक के पिता ने बताया कि मुकेश नदी में स्नान करने गया था. इस दौरान उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष सैफ अहमद खान, सीओ अमरनाथ चौधरी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के परिजन से शव को पोष्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement