26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पितृपक्ष मेले के दौरान गया जंक्शन पर यात्रियों की सुरक्षा करेंगे 200 जवान, पढ़े रेल SP के दिशा-निर्देश

Pitru Paksha 2022: पितृपक्ष मेले के दौरान गया जंक्शन पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए 200 से अधिक जवान तैनात किये जाएंगे. रेल एसपी ने जंक्शन स्थित एक नंबर प्लेटफॉर्म से लेकर सात नंबर प्लेटफॉर्म, रिजर्वेशन काउंटर व स्टेशन परिसर को देखा.

गया में पितृपक्ष मेला 10 सितंबर से शुरू होने वाला है. पितृपक्ष मेला में जाकर लोग अपने पूर्वजों के निमित्त पिंडदान, तर्पण और श्राद्ध कर्म करते हैं. पितृपक्ष मेला इस साल 10 सितंबर से शुरू होकर 25 सितंबर तक चलेगा. रेल एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने रेलवे जंक्शन का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि पितृपक्ष मेले को देखते हुए जंक्शन पर पटना जिला सहित अन्य जिलों से 200 फोर्स आयेंगे और बाहर से आनेवाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ रेलयात्रियों की रक्षा करेंगे. रेल एसपी ने जंक्शन स्थित एक नंबर प्लेटफॉर्म से लेकर सात नंबर प्लेटफॉर्म, रिजर्वेशन काउंटर व स्टेशन परिसर को देखा. इस दौरान रेल डीएसपी व रेल थानाध्यक्ष को सहित अन्य अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये.

जंक्शन पर यात्रियों की सुरक्षा करेंगे 200 जवान

पितृपक्ष मेला में आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम दोनों मिल-जुल कर गया रेलवे स्टेशन पर आने-जानेवाले रेलयात्रियों को सुरक्षा के साथ-साथ अन्य सहयोग करेंगे. जंक्शन पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए 200 से अधिक जवान तैनात रहेंगे. यहीं नहीं, तीन शिफ्टों पर रेलवे स्टेशन परिसर में अभियान चलायेंगे. ताकि, चोरी, पॉकेटमारी, छिनतई, मोबाइल चोर व शराब धंधेबाजों को पकड़ा जा सकें. रेल एसपी ने कहा कि गया रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर अधिकारी व जवानों की तैनाती करें. वहीं गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरने वाली ट्रेनों में रेलयात्रियों से फीडबैग लेकर उनके समस्याओं का समाधान करें.

Also Read: पितृपक्ष मेला क्षेत्र 43 जोन में बंटा, पिंडदानियों के लिए स्पेशल इंतजाम, गया जाने से पहले जान लें ये बात
रेलयात्रियों की सेवा में न बरतें लापरवाही

रेल एसपी ने रेलवे अधिकारी व जवानों के साथ एक विशेष बैठक की. बैठक में केसों के निबटारा कर चर्चा की. यहीं नहीं, अधिकारी व जवानों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि रेलयात्रियों की सुरक्षा व सेवा में कोई लापरवाही न बरते. अन्यथा आप लोगों को विभागीय कार्रवाई की जायेगी. रेलयात्रियों की सेवा करना ही हमारी पहली प्राथमिकता है. बुजुर्ग, दिव्यांग व वृद्ध रेलयात्रियों को देखते ही स्टेशन पर सुरक्षा करना शुरू कर दें. ताकि, उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें