शेखपुरा : जिले मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में जनसंख्या के अनुपात में महिलाओं के नाम जोड़ने पर बल दिया गया है. जिले में मतदाता सूची में 930 पुरुषों के अनुपात में महिलाओं की संख्या मात्र 880 है. जिला मतदाता कोर कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया. अपर समाहर्ता जवाहर प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश, अपर निर्वाचन पदाधिकारी दिवाकर दास के साथ-साथ चुनाव आयोग द्वारा नामित सभी महाविद्यालयों के बांड एंबेसडर ने भगा लिया.
Advertisement
जनसंख्या के अनुरूप हो सूची में महिलाओं का नाम
शेखपुरा : जिले मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में जनसंख्या के अनुपात में महिलाओं के नाम जोड़ने पर बल दिया गया है. जिले में मतदाता सूची में 930 पुरुषों के अनुपात में महिलाओं की संख्या मात्र 880 है. जिला मतदाता कोर कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया. अपर समाहर्ता जवाहर प्रसाद सिन्हा की […]
बैठक की जानकारी देते हुए जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि मतदाता सूची में अधिक से अधिक नाम जोड़ने को लेकर महाविद्यालयों में पेंटिंग, निबंध आदि प्रतियोगिता आयोजित करने को कहा गया.मतदाताओं के बीच जागरूकता के लिए इन ब्रांड एंबेसडरों को पोस्टर और पंपलेट आदि भी दिया गया. इन लोगों से यह विशेष रूप से आग्रह किया गया कि मतदाता सूची में नाम शामिल होने लायक सभी महिलाओं के नाम सूची में दर्ज करावें.
पहली जनवरी 2017 के तिथि को 18 वर्ष या उससे पर के आयु वर्ग के सभी युवा और युवतियों के नाम 30 अक्टूबर तक पूरा करने को कहा गया है. बैठक में बताया गया कि 23 अक्टूबर को दूसरे चरण में जिले के सभी मतदान केंद्र पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने का काम किया जायेगा. इस विशेष अभियान में नाम काटने तथा नाम में शुद्धि के लिए भी आवेदन दिया जा सकेगा.
बैठक में कोशी शिक्षक विद्या परिषद् के मतदाता सूची में नाम जोड़ने की भी चर्चा की गयी. सभी शिक्षण संस्थानों के ब्रांड एंबेसडर को कार्यरत शिक्षक ही एकमुश्त सूची निकटवर्ती प्रखंड कार्यालय में उपलब्ध करा कर नाम जोड़वाने के बारे में कहा गया. शिक्षक 05 नवंबर तक नाम जोड़वा सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement