शेखपुरा : टाउन थाना क्षेत्र के डीएम उच्च विद्यालय से घर लौट रहे दसवीं कक्षा के छात्र व पान विक्रेता विजय प्रसाद के पुत्र लक्षमण कुमार को अवगिल गांव से आये करीब दो दर्जन बदमाशों ने पहले बेरहमी से पिटाई की इसके वाद उसे अगवाकर ले गये .घटना में पीड़ित परिजनों ने थाने में सूचना देकर पुत्र की बरामदगी की गुहार लगाई. इस मौके पर पीड़ितके पिता ने बताया की वे इंदिरा सिनेमा हाल के समीप पान की दुकान चलाते है.उनका किसी से कोई पुराना विवाद भी नहीं है. लेकिन शनिवार की दोपहर जब वे अपने घर मेंरंग-रोगन का काम कर रहे थे तभी मोहल्ले के लोगों ने उन्हें घर आकर घटना की सूचना दी.
जानकारी के मुताबिक इस घटना के बाद मोहल्ले के सैकड़ों लोग सड़क पर आ गये .घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी दहशत का माहौल है.पीड़ित के पिता ने बताया की अगवा करने आये बदमाश लाठी डंडा,एवं धारदार हथियार से लैस थे .स्थानीय लोगों ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की लेकिन वे मौके से भाग खड़े हुए .इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया मामले की जानकारी मिली है .घटना बच्चों के आपसी विवाद से जुड़ा है. पुलिस ने कुछ घंटे बाद छात्र को सकुशल बरामद कर लिया.