35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता के बिना विकास बेमानी

मुहिम. नगर पर्षद ने समूह के बहाने निकाली जन जागरूकता रैली शेखपुरा : जिले में स्वच्छता अभियान को लेकर प्रशासनिक अभियान की कड़ी में नगर परिषद् ने भी बुधवार को अनोखे रूप से पहल किया. स्वयं सहायता समूहों की सैकड़ों महिलाओं का जत्था टाउन हाल में रवाना हुआ. शहर ने विभिन्न वार्डों में घूम घूम […]

मुहिम. नगर पर्षद ने समूह के बहाने निकाली जन जागरूकता रैली

शेखपुरा : जिले में स्वच्छता अभियान को लेकर प्रशासनिक अभियान की कड़ी में नगर परिषद् ने भी बुधवार को अनोखे रूप से पहल किया. स्वयं सहायता समूहों की सैकड़ों महिलाओं का जत्था टाउन हाल में रवाना हुआ. शहर ने विभिन्न वार्डों में घूम घूम कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.
इस मौके पर हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना कर रहे डीएम दिनेश कुमार ने कहा कि आज समाज सुधार के लिए महिलाएं पुरुषों के तुलना में ज्यादा जिम्मेवारी के साथ काम कर रही है. स्वच्छता के लिए भी महिलाओं में काफी जागरूकता लाया गया है. इसका सकारात्मक प्रभाव जल्द देखने को मिलेगा. डीएम ने कहा कि शौच मुक्त समाज निर्माण के लिए योजनाओं को जिला प्रशासन काफी सक्रियता के साथ धरातल पर उतारने में जुटी.
यह योजना महिलाओं के मां सम्मान और स्मिता से जुड़ा है. नगर परिषद ने जिस प्रकार समूह की महिलाओं को जागरूकता के लिए महिलाओं को आगे लाया है. वह काबिले तारीफ है. इस मौके पर कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि नगर परिषद् क्षेत्र को शौच मुक्त बनाने के लिए वंचित परिवारों के घरों में युद्ध स्तर पर शौचालय का निर्माण किया जा रहा है. इसी अभियान में गति लाने, खुले में शौच की प्रथा से निजाद दिलाने और शहर में साफ सफाई में जन सहयोग के प्रति लोगों में आम जागरूकता के लिए यह अभियान चलाया गया. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नगर परिषद् के 27 वार्डों में 4900 शौचालय का निर्माण करने का लक्ष्य पूरा होते ही नगर की आबादी खुल शौच मुक्त हो जायेगी.
इस योजना के लिए अगर अपनी जमीन और मकान हो, लेकिन शौचालय नहीं हो वैसे सभी परिवारों को स्वच्छता के तहत शौचालय की योजना का लाभ मिल सकेगा. इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए लोक लेखा समिति के अध्यक्ष गंगा कुमार यादव, सिटी मैनेजर अवधेश प्रसाद सिंह ने बताया कि शहर के मुख्य मार्गों में खांडपर, कटरा बाजार, माहुरी टोली,बुधौली गिरिहिंडा होते हुए शहर में स्वच्छता जगारूकता अभियान चलाया गया. इससे लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आयेगी.
झंडी दिखा कर रैली को रवाना करते डीएम और कार्यपालक पदाधिकारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें