इंदिरा आवास के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश
24 Jun, 2016 5:12 am
विज्ञापन
मनरेगा में मजदूरी के विलंब की राशि संबंधित अधिकारी के वेतन से दें शेखपुरा : सरकार द्वारा मनरेगा,कर्मियों के मजदूरी भुगतान में विलंब के लिए सीधे तौर पर संबंधित अधिकारी के वेतन से काट कर भुगतान करने का निर्देश दिया है. साथ ही, मनरेगा के तहत लक्ष्य के अनुरूप मानव कार्य दिवस सृजन सुनिश्चित करने […]
विज्ञापन
मनरेगा में मजदूरी के विलंब की राशि संबंधित अधिकारी के वेतन से दें
शेखपुरा : सरकार द्वारा मनरेगा,कर्मियों के मजदूरी भुगतान में विलंब के लिए सीधे तौर पर संबंधित अधिकारी के वेतन से काट कर भुगतान करने का निर्देश दिया है. साथ ही, मनरेगा के तहत लक्ष्य के अनुरूप मानव कार्य दिवस सृजन सुनिश्चित करने को कहा है. पटना से ग्रामीण विकास विभाग द्वारा गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से यह निर्देश जारी किया है. विभाग के प्रधान सचिव के साथ यहां डीडीसी निरंजन कुमार झा, डीआरडीए निदेशक के साथ-साथ कई और अधिकारी मौजूद थे. डीडीसी के हवाले से जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मनरेगा और इंदिरा आवास निर्माण की समीक्षा की गयी.
इंदिरा आवास के निर्माण में तेजी लाने को कहा है. समीक्षा के दौरान यह बात भी सामने आयी कि कई इंदिरा आवास का निर्माण पूर्ण हो गया है. परंतु शौचालय निर्माण की बाध्यता के कारण उन सब आवास की गणना अधूरे आवास के साथ में ही की जा रही है. इस मामले में प्रधान सचिव ने ऐसे सभी पूर्ण शौचालय विहीन आवास की सूची मांगी है, ताकि इस पर कोई अलग से निर्णय लिया जा सके. प्रधान सचिव का सबसे ज्यादा जोर मनरेगा के तहत अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने तथा समय पर मजदूरी भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. प्रधान सचिव ने लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत मानव कार्य दिवस का सृजन कर रोजगार उपलब्ध कराने को कहा. इधर यहां से मनरेगा के तहत होने वाले तथा सक्रिय मनरेगा जॉब कार्ड धारी के बैंक खाता को आधार कार्ड से जोड़ने तथा सीधे बैंक खाता में मजदूरी भुगतान करने आदि की जानकारी साझा की.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










