आक्रोश. ट्रकचालक की मौत का खुलासा नहीं, मातमी सन्नाटा
Advertisement
ग्रामीणों ने जाम की सड़क
आक्रोश. ट्रकचालक की मौत का खुलासा नहीं, मातमी सन्नाटा परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप एकंगरसराय : ट्रक चालक की मृत्युंजय की मौत रहस्य बना हुआ है. उसकी मौत के कारणों का पता नहीं चला है,लेकिन मृतक की मां उर्विला देवी ने गला दबा कर हत्या कर दिये जाने का आरोप लगाया है. मंगलवार की […]
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
एकंगरसराय : ट्रक चालक की मृत्युंजय की मौत रहस्य बना हुआ है. उसकी मौत के कारणों का पता नहीं चला है,लेकिन मृतक की मां उर्विला देवी ने गला दबा कर हत्या कर दिये जाने का आरोप लगाया है. मंगलवार की रात में हुई मौत की खबर बुधवार को उनके परिजनों को मिली. इसके बाद परिजनों व गुस्साये ग्रामीणों ने शव को कोसियावां मुख्य पथ पर रख कर घंटों सड़क जाम कर दिया. परिजन न्याय दिलाये जाने की मांग करते रहे.
ट्रक मालिक अरूण बिंद का कहना है कि ड्राइवर मृत्युंजय की मौत करेंट लगने से हुई है. वरीय पदाधिकारियों के काफी समझाने-बुझाने के बाद जाम को हटाया जा सका. तेल्हाड़ा थानाध्यक्ष अर्जुन कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा.
उग्र ग्रामीणों ने पटना-एकंगरसराय को घंटों किया जाम : मृत्युंजय की मौत के बाद उग्र ग्रामीणों ने कोशियावां बाजार के समीप घंटों सड़क जाम कर दिया, जिससे पटना-इस्लामपुर पथ पर आवागमन बाधित रहा. ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग कर रहे थे. हिलसा के डीएसपी प्रवेंद्र भारती, एसडीओ अजीत कुमार, तेल्हाड़ा थानाध्यक्ष अर्जुन कुमार के समझाने-बुझाने के बाद जाम को हटाया जा सका. बीडीओ पंकज कुमार, सीओ नवलकांत ने मृतक के आश्रितों को दाह संस्कार के लिए 20 हजार रुपये नगद दिया.
गांव में पसरा मातमी सन्नाटा :
चालक मृत्सयुंज की मौत के बाद कोशियावां गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. मृतक की मां उर्विला देवी एवं पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement