बीपीएल लाभुक को नहीं मिल पा रहा था लाभ
Advertisement
आर्थिक तंगी की शिकार पीड़िता ने दम तोड़ा
बीपीएल लाभुक को नहीं मिल पा रहा था लाभ शरीर में लग गये थे कीड़े, गलत इलाज से स्थिति गयी थी बिगड़ चंदा कर ग्रामीणों ने की थी सहायता बरबीघा : गलत इलाज के कारण महीनों से जीवन और मौत से जूझने वाली बीपीएल धारी पीड़िता प्रभा देवी ने आखिरकार सोमवार को दम तोड़ दिया. […]
शरीर में लग गये थे कीड़े, गलत इलाज से स्थिति गयी थी बिगड़
चंदा कर ग्रामीणों ने की थी सहायता
बरबीघा : गलत इलाज के कारण महीनों से जीवन और मौत से जूझने वाली बीपीएल धारी पीड़िता प्रभा देवी ने आखिरकार सोमवार को दम तोड़ दिया. मृत्यु के पूर्व कमर व पैर की हड्डी टूटने पर उसका इलाज अपने घरसेनी गांव के लोगों से चंदा करके उसके पड़ोसियों द्वारा कराया गया था. जहां स्थिति और बदतर होने के कारण उसे जिला सदर अस्पताल में भरती कराया गया. पर दवा जुटाने में भी अक्षम प्रभा देवी को अर्थाभाव में परिजनों द्वारा घरसेनी वापस ले आया गया जहां उसके शरीर में जख्मों में कीड़े लग गये और अंतत: सोमवार को उसकी मौत हो गयी.
ग्रामीण सहयोगी शंभु कुमार ने बतायेा कि प्रभा देवी के पति दयानंद पंडित मानसिक रूप से विक्षिप्त है तथा बेटा रवि पंडित मजदूरी के दौरान अपनी अंगुलियां गंवा चुका है. इसी कारण प्रभा देवी की स्थिति अर्थाभाव और सक्षम लोगों की कमी के कारण चली गयी.
बीडीओ ने दिया था अनाज :
बीपीएल लाभुक प्रभा देवी का परिवार जब इन परिस्थितियों से जूझने के दौरान प्रशासनिक सहयोग के लिए पहुंचा था, तो बीडीओ के द्वारा योजना मद से उसके परिवार को दो बोरा अनाज उपलब्ध करा कर औपचारिकता पूरी कर दी गयी थी.
चंदा कर की गयी अंत्येष्टि :
आर्थिक विपन्नता के शिकार इस परिवार की बदहाली ने ग्रामीणों को भगवान की लीला पर रोने को और भी विवश तब कर दिया जब मृतका प्रभा देवी के पति के पास कफन के भी पैसे नहीं थे. अत: सहयोग राशि जमा कर अंत्येष्टि संस्कार के प्रयास में लोग लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement