10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय निर्माण की धीमी गति पर नाराज

शौचालय निर्माण के लक्ष्य पर चर्चा शेखपुरा : जिले में शौचालय बनाये जाने के काम में धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने गहरी नाराजगी प्रकट की है. जिले को खुले में शौच से मुक्त बनाये जाने के लिए इस मुहिम को झटका मिलने के बाद जिलाधिकारी ने जिला जल व स्वच्छता समिति से जुड़े […]

शौचालय निर्माण के लक्ष्य पर चर्चा

शेखपुरा : जिले में शौचालय बनाये जाने के काम में धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने गहरी नाराजगी प्रकट की है. जिले को खुले में शौच से मुक्त बनाये जाने के लिए इस मुहिम को झटका मिलने के बाद जिलाधिकारी ने जिला जल व स्वच्छता समिति से जुड़े लोगों की जम कर क्लास ली. अगले माह की 10 तारीख तक इसमें सुधार नहीं आने पर कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहने की भी चेतावनी दी.
जिलाधिकारी जिला जल स्वच्छता समिति द्वारा शौचालय निर्माण तथा उसके प्रयोग के लिए पंचायत स्तर पर चलाये जा रहे कार्यशाला 26 मई से शुरू किया गया है और अभी 06 जून तक चलेगा. समाहरणालय में आयोजित समीक्षा बैठक में डीडीसी निरंजन कुमार झा, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता, जिला जल स्वच्छता समिति के जिला संयोजक, प्रखंड संयोजक आदि उपस्थित थे. बैठक में अभी चलाये जा रहे तीन प्रखंड अरियरी, चेवाड़ा और घाट कोसुम्भा में कार्यशाला के दौरान शौचालय निर्माण के लक्ष्य पर चर्चा की गयी. बैठक में बताया गया कि अरियरी प्रखंड में लक्ष्य 18541 के बदले, 9855 लोगों को शौचालय बनाने का परिपत्र दिया गया है तथा शेष 8668 को अभी यह परिपत्र दिया जाना है.
उसी प्रकार चेवाड़ा प्रखंड में 11409 के बदले मात्र 6218 को ही यह परिपत्र उपलब्ध कराया गया है तथा 5791 को अभी तक फार्म भी उपलब्ध नहीं कराया जा सका है. घाट कोसुम्भा प्रखंड में हालांकि 7023 में से 5912 के बीच यह परिपत्र बांट दिया गया है तथा 1111 के बीच ही मात्र बांटा जाना शेष है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें