दस लोगों की एक समिति बनायी गयी
Advertisement
योग दिवस को सफल बनाने का निर्णय
दस लोगों की एक समिति बनायी गयी जिला स्तर पर योग प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र दिया जायेगा शेखपुरा : विश्व योग दिवस को सफल बनाने को लेकर पतंजलि योग समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिले के बंगाली मोहल्ला स्थित जिला कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता दक्षिण बिहार प्रभारी अरूणेश्वर प्रसाद ने की. बैठक में […]
जिला स्तर पर योग प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र दिया जायेगा
शेखपुरा : विश्व योग दिवस को सफल बनाने को लेकर पतंजलि योग समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिले के बंगाली मोहल्ला स्थित जिला कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता दक्षिण बिहार प्रभारी अरूणेश्वर प्रसाद ने की. बैठक में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की रूपरेखा तैयार की गयी, जिसके लिए दस लोगों की एक समिति बनायी गयी, जिसमें जिला एवं प्रखंड के प्रभारी को काम सौंपा गया. प्रांतीय प्रभारी ने बताया कि 21 जून के पूर्व दिनांक 18, 19 एवं 20 को जिले के चार स्थानों पर योग शिविर लगा कर प्रचार-प्रसार किया जायेगा.
21 जून को जिले से सभी शिविर में भाग ले रहे लोगों को नवोदय विद्यालय में समय 07 बजे सुबह से 08 बजे तक विश्व योग दिवस में कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. विश्व योग दिवस कार्यक्रम में सरकारी, गैर सरकारी शिक्षण संस्थान, सामाजिक संस्था, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, राजनीतिक कार्यकर्ता भी भाग लेंगे. प्रांतीय प्रभारी ने बताया कि इसके लिए लोगों के घर-घर जाकर प्रचार प्रसार करना होगा. उन्होंने बताया कि 21 जून को माननीय प्रधानमंत्री दिल्ली एवं बाबा रामदेव फरीदाबाद में योग दिवस मनायेंगे.
उन्होंने बताया कि तीस दिनों तक शिविर में भाग लेने वाले युवक-युवतियों को जिला स्तर पर योग प्रशिक्षण का एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा. जिससे सरकारी संस्थान, गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में योग शिक्षक पद पर बहाली में प्राथमिकता दी जायेगी. मौके पर नालंदा प्रमंडल प्रभारी रामजी, प्रांतीय महिला प्रभारी संगीता देवी, पतंजलि जिला प्रभारी भगवान दास गुप्ता, लखन प्रसाद, रंजीत प्रसाद, हरिदेव प्रसाद समेत अनेक लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement