28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरारती लोगोें की नहीं चली करतूत

शेखपुरा : पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में बरबीघा प्रखंड अंतर्गत दस पंचायत में आम तौर पर शांतिपूर्ण मतदान का हुआ है. वैसे दिन भर वोगस मतदान को लेकर अफवाहों का बाजार गरम रहा. एक के बाद दूसरे पंचायतों से वोगस मतदान की खबर देकर प्रशासन, पुलिस और मीडिया को हमेशा सक्रिय रखा. अफवाहों के […]

शेखपुरा : पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में बरबीघा प्रखंड अंतर्गत दस पंचायत में आम तौर पर शांतिपूर्ण मतदान का हुआ है. वैसे दिन भर वोगस मतदान को लेकर अफवाहों का बाजार गरम रहा. एक के बाद दूसरे पंचायतों से वोगस मतदान की खबर देकर प्रशासन, पुलिस और मीडिया को हमेशा सक्रिय रखा. अफवाहों के सत्यता के बाद खबर झूठी पाये जाने पर शरारती तत्व पुलिस प्रशासन और पीठासीन पदाधिकारी पर भी पक्षपात का आरोप लगाने से परहेज नहीं कर रहे थे.

बरबीघा के कई स्थानों पर मतदान कर्मी और सुरक्षा कर्मियों द्वारा प्रत्याशी के आतिथ्य ग्रहण करने का भी अफवाह मिल रही थी. जयराम गांव के मतदान केंद्र पर पूरी और जलेबी खा रहे सुरक्षा कर्मियों से जब पत्रकारों ने इस बारे में जानकारी चाही तो दारोगा स्तर के अधिकारी ने बताया कि वे लोग अपने नाश्ता और भोजन का इंतजाम अपने रुपये से किया है. आगे बताया कि चुनाव में ड्यूटी बजाने के लिए सभी कर्मियों को राशि दी जाती है.

वही राशि इन लोगों को भी प्राप्त हुई है. खाना के अलावा पेयजल की व्यवस्था मतदान केंद्र पर पहले से ही सभी मतदाताओं के लिए भी की गयी थी. मतदान के दौरान वोगस मतदान का समाचार तेउस पंचायत के नरसिंहपुर, केवटी पंचायत, पिंजड़ी पंचायत आदि से आ रहे थे, परंतु इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. चप्पे-चप्पे पर फैले सुरक्षा बल और अधिकारियों की चौकसी को लेकर गड़बड़ी की मंशा रखने वाले के सभी योजना धरी की धरी रह गयी लगती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें