12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी के बाद मतदाताओं में उत्साह

शेखपुरा : बिहार में शराब बंदी के बाद हो रहे इस प्रथम चुनाव में मतदाताओं का उत्साह देखने लायक है. इसके पूर्व शराब तथा गुटखे के नाम पर वोट देने के कलंक को दूर करते हुए मतदाता बरबीघा के सभी 132 मतदान केंद्रों पर उत्साह के साथ मतदान करते देखे गये. चलने-फिरने से लाचार 65 […]

शेखपुरा : बिहार में शराब बंदी के बाद हो रहे इस प्रथम चुनाव में मतदाताओं का उत्साह देखने लायक है. इसके पूर्व शराब तथा गुटखे के नाम पर वोट देने के कलंक को दूर करते हुए मतदाता बरबीघा के सभी 132 मतदान केंद्रों पर उत्साह के साथ मतदान करते देखे गये. चलने-फिरने से लाचार 65 वर्षीय राम नरेश सिंह दोनों हाथों में लाठी लेकर अपने मतदान केंद्र जयरामपुर पहुंचे थे. इस मतदान में वृद्ध के अलावा युवा और महिलाएं भी पीछे नहीं रहना चाह रही थी.

जगदीशपुर पंचायत के उखदी मतदान केंद्र पर एक ही विद्यालय में तीन मतदान केंद्र बनाये गये थे. यहां महिलाओं की संख्या सभी मतदान केंद्रों से ज्यादा देखी जा रही थी. बरबीघा प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्र पर महिलाएं शराबबंदी को लेकर कुछ ज्यादा ही उत्साहित दिख रही थी. पुरूष मतदाताओं ने बताया कि इस बार शराब और कबाब के लिए प्रत्याशी को ब्लैकमेल करने वालों की संख्या में काफी कमी देखी जा रही थी.

सभी मतदाता स्वेच्छा से अपने मनपसंद प्रत्याशी को गुप्त मतदान कर रहे हैं. शराब या कबाब के सेवन का काई मलाल भी नहीं है तथा इस बार बिना किसी भय या प्रलोभन के लोग मतदान कर रहे हैं. वैसे शराब के प्रभाव में मतदान करने वालों की संख्या हमारे यहां मुट्ठी भर लोग ही हैं, ऐसा एक मतदाता ने बताया सबेरे सात बजे शुरू मतदान को लेकर मतदाता पहले से ही मतदान केंद्र पर पहुंचना शुरू हो गये थे.
युवा और वृद्ध मतदाताओं के साथ-साथ महिलाएं भी घर के जरूरी काम मतदान के बाद भी करना चाह रही थी वैसे दिन चढ़ने के साथ-साथ मतदाताओं की संख्या भी बढ़ती गयी पर एक -एक मतदाता से पांच या छ: मतपत्र पर मुहर लगाने के कारण कुछ ज्यादा समय लग रहा था. आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर बाद तक 25 प्रतिशत मतदान सूचना प्राप्त हुई थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें