शेखपुरा : बिहार में शराब बंदी के बाद हो रहे इस प्रथम चुनाव में मतदाताओं का उत्साह देखने लायक है. इसके पूर्व शराब तथा गुटखे के नाम पर वोट देने के कलंक को दूर करते हुए मतदाता बरबीघा के सभी 132 मतदान केंद्रों पर उत्साह के साथ मतदान करते देखे गये. चलने-फिरने से लाचार 65 वर्षीय राम नरेश सिंह दोनों हाथों में लाठी लेकर अपने मतदान केंद्र जयरामपुर पहुंचे थे. इस मतदान में वृद्ध के अलावा युवा और महिलाएं भी पीछे नहीं रहना चाह रही थी.
जगदीशपुर पंचायत के उखदी मतदान केंद्र पर एक ही विद्यालय में तीन मतदान केंद्र बनाये गये थे. यहां महिलाओं की संख्या सभी मतदान केंद्रों से ज्यादा देखी जा रही थी. बरबीघा प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्र पर महिलाएं शराबबंदी को लेकर कुछ ज्यादा ही उत्साहित दिख रही थी. पुरूष मतदाताओं ने बताया कि इस बार शराब और कबाब के लिए प्रत्याशी को ब्लैकमेल करने वालों की संख्या में काफी कमी देखी जा रही थी.