शेखपुरा : कोसरा पंचायत में मुखिया पद के प्रत्याशी मैबूल सिन्हा ने कहा कि जनता का विश्वास ही नए नेतृत्व के साथ पचायत में विकास को अंजाम देगा .मंगलवार को मुखिया प्रत्याशी ने जनसंपर्क अभियान में समर्थकों की टोली के साथ डोर टू डोर लोगों से अपना समर्थन माँगा .इस मौके पर प्रत्यशी ने कहा की कोसरा पंचायत एकलौता पंचायत है, जहां पिछले पांच सालों में हमारे पति व निवर्तमान मुखिया निवास राय ने विकास को पंचायत के सरजमीन पर उतार कर लोगों के जीवन स्तर में सुधार किया .
साथ ही, अमन चैन के साथ लोगों को समृधि का रास्ता दिखाया .पति के द्वारा पांच सालों में किये गए मेहनत का मेहनताना मांगने आज अपने परिवार समान पंचायत वासियों के बीच जा रही हूूं .ताकि अगर मौका मिले तब वाकी बचे विकास को आगे बढ़ा सकूँ .साथ ही क्षेत्र में पेयजल,सड़क,के साथ शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए बेहतर काम किया जाएगा .चुनावी भ्रमण के दौरान उन्होंने जियें बीघा गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया .