शेखपुरा : प्रथम चरण में बरबीघा में 24 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर मतदानकर्मियों को शुक्रवार 22 अप्रैल को नियुक्तिपत्र दिया जायेगा. प्रखंड स्तर पर इन कर्मियों को प्लस टू हाइस्कूल में सुबह नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुषमा कुमारी ने बताया कि 23 अप्रैल को सभी 35 दंडाधिकारी को भी नियुक्ति पत्र दी जायेगी. ये दंडाधिकारी ही प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर मतपत्र पहुंचायेंगे. उन्होंने बताया कि मतदान में लगाये गये पीठासीन पदाधिकारी को सभी प्रयोग किये जाने वाले कागजात जिला से भेज दिया गया है.
कर्मियों को अब केवल मतगणना का प्रशिक्षण प्राप्त करना बाकी है. उन्होंने बताया कि मतदान को लेकर सुरक्षा के बहुस्तरीय व्यवस्था की गयी है. चार मतदान केंद्र बनाये गये. पीसीसीपी के बाद जिला स्तर के अधिकारियों से गठित 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट हमेशा घुमंतु रहेंगे. इसके ऊपर पूरे प्रखंड को दो जोन में बांटते हुए डीडीसी निरंजन कुमार झा और अपर समाहर्ता जवाहर लाल प्रसाद को जोनल प्रभारी बनाया गया है. पंचायत चुनाव के दौरान एसडीओ सुबोध कुमार एसडीपीओ अमित शरण को सुरक्षा का संपूर्ण भार दिया गया है.