शेखपुरा : चिलचिलाती धूप में भी डीएम दिनेश कुमार ने अपने दफ्तर को छोङ पैदल ही निरीक्षण करते रहे. निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ डीडीसी निरंजन कुमार झा,वरीय उपसमाहर्ता एस सिद्धार्थ, पंचायती राज पदाधिकारी सुषमा कुमारी समेत अन्य लोग मौजूद थे. डी.एम. ने जिला विकास अभीकरण के विधायक व पार्षद तथा सूचना के अधिकार कार्यालय,
समान्य शाखा कार्यालय अधीक्षक , नजारत शाखा डी.आर.डी.ए. निदेशक का कार्यालय इंडोर स्टेडियाम में चल रहे पंचायत चुनाव के कार्यों का उपभोक्ता न्यायालय, बंदोबस्त कार्यालय समेत अन्य कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. डी.एम. के निरीक्षण के दौरान कई विभागों के बाबुओं की कुर्सीयाँ भी खाली दिखी. सरकारी सूत्रों ने बताया कि डी.एम. ने बङी बारीकी के साथ विभागों के सभी चीजों को देखा.
साथ ही कई निर्देश भी उन्होने दिया. उन्होनें ने बताया कि डी.डी.सी. के कार्यालय में जिला मैप को लेकर उन्होनें कई निर्देश दिया. लोग सूचना पदाधिकारी और अपीलीय पदाधिकारी के रुप में डी.डी.सी. का नाम अंकित रहने पर नाराजगी जाहिर की.