11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने कई कार्यालयों का किया निरीक्षण

शेखपुरा : चिलचिलाती धूप में भी डीएम दिनेश कुमार ने अपने दफ्तर को छोङ पैदल ही निरीक्षण करते रहे. निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ डीडीसी निरंजन कुमार झा,वरीय उपसमाहर्ता एस सिद्धार्थ, पंचायती राज पदाधिकारी सुषमा कुमारी समेत अन्य लोग मौजूद थे. डी.एम. ने जिला विकास अभीकरण के विधायक व पार्षद तथा सूचना के अधिकार […]

शेखपुरा : चिलचिलाती धूप में भी डीएम दिनेश कुमार ने अपने दफ्तर को छोङ पैदल ही निरीक्षण करते रहे. निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ डीडीसी निरंजन कुमार झा,वरीय उपसमाहर्ता एस सिद्धार्थ, पंचायती राज पदाधिकारी सुषमा कुमारी समेत अन्य लोग मौजूद थे. डी.एम. ने जिला विकास अभीकरण के विधायक व पार्षद तथा सूचना के अधिकार कार्यालय,

समान्य शाखा कार्यालय अधीक्षक , नजारत शाखा डी.आर.डी.ए. निदेशक का कार्यालय इंडोर स्टेडियाम में चल रहे पंचायत चुनाव के कार्यों का उपभोक्ता न्यायालय, बंदोबस्त कार्यालय समेत अन्य कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. डी.एम. के निरीक्षण के दौरान कई विभागों के बाबुओं की कुर्सीयाँ भी खाली दिखी. सरकारी सूत्रों ने बताया कि डी.एम. ने बङी बारीकी के साथ विभागों के सभी चीजों को देखा.

साथ ही कई निर्देश भी उन्होने दिया. उन्होनें ने बताया कि डी.डी.सी. के कार्यालय में जिला मैप को लेकर उन्होनें कई निर्देश दिया. लोग सूचना पदाधिकारी और अपीलीय पदाधिकारी के रुप में डी.डी.सी. का नाम अंकित रहने पर नाराजगी जाहिर की.

नाला सफाई की मांग: शेखपुरा़ नाला निर्माण के पश्चात लम्बी अवधि से सफाई नहीं होने से शहर के चाँदनी चौक के दर्जनों लोगों ने नाराजगी जताते हुए नाला सफाई की माँग की. इस दौरान स्थानीय लोगों में उमेश प्रसाद, विन्देशवरी प्रसाद, बालक यादव समेत अन्य ने बताया कि लम्बी अवधि से नाला सफाई नहीं होने के कारण उसके भीतर कचङों का अम्बार लग गया है, जिसके कारण नाले से पानी का बहाव नहीं हो पा रहा है.
जिसके कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पङ रहा है. लोगों ने बताया कि नगर परिषद कार्यालय में अधिकारियों से गुहार लगाए जाने के बावजूद स्थिति जस की तस है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें