शेखपुरा : शिक्षक नियोजन में निगरानी को मदद करने में सहयोग नहीं करने वाले पंचायत सचिव पर थाना में मुकदमा दायर हाेने के बाद पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए सिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पंचायत सचिव उमेश प्रसाद और मंटू चौधरी के खिलाफ तो दो या उससे भी ज्यादा थानो में मामला दर्ज हो चुका है,
और सभी थाना पुलिस एक साथ इन लोगों को कानून के तहत घेरने की तैयारी में जूट गयी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि थानाध्यक्ष द्वारा गिरफ्तारी के लिए पुलिस के वरीय अधिकारी को भी अवगत करा दिया है. साथ ही इस मामले में शिक्षा विभाग द्वारा लगाये गये आरोपों का विस्तृत व्यौरा भी मांगा गया है. गौरतलब है कि शिक्षक नियोजन में जांच को लेकर निगरानी द्वारा मांगे गये शिक्षकों के दस्तावेजों का फोल्डर बना कर नहीं दिये जाने पर मुकदमा दर्ज किया गया था.