शेखपुरा : जिले में छिपकर शराब पीना भी अब महंगा पड़ेगा. पुलिस और उत्पाद कैमरा और ब्रेथ इनलायजर लेकर आप पर नजर रखे हुए है. शराब का सेवन करते पकड़े जाने या फिर शराब पीकर शरारत करने पर पांच साल की सजा और जुर्माना हो सकता है.
Advertisement
छिप कर शराब पीना भी पड़ेगा महंगा
शेखपुरा : जिले में छिपकर शराब पीना भी अब महंगा पड़ेगा. पुलिस और उत्पाद कैमरा और ब्रेथ इनलायजर लेकर आप पर नजर रखे हुए है. शराब का सेवन करते पकड़े जाने या फिर शराब पीकर शरारत करने पर पांच साल की सजा और जुर्माना हो सकता है. पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा संयुक्त रुप से […]
पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा संयुक्त रुप से चलाये जाने वाले अभियान में इकट्ठा किये गये साक्ष्य को न्यायालय में भी इस्तेमाल किया जायेगा.
उत्पाद अधीक्षक विकेश कुमार ने बताया कि मुख्यालय से यहां कैमरा और ब्रेथ इनलायजर प्राप्त होने के बाद इसका प्रयोग शुरु कर दिया जायेगा. जिले के व्यस्तम मार्गों पर दिन और समय बदल कर पुलिस और उत्पाद विभाग के अधिकारी लोगों के मुंह में ब्रेथ इनलायजर डाल कर उनके सांस में अटकी शराब की मात्र की जांच करेंगे. और पकड़े जाने पर मौके से ही हिरासत में लेकर जेल भेज दिये जायेंगे. उन्होंने बताया कि राज्य में शराब बंदी के बाद यहां भी लोगों ने आम तौर पर शराब को तौबा कर दिया है. जिले के 16 शराब निर्माण के कुख्यात स्थानों पर भी शराब का निर्माण,भंडारण,सेवन आदि नहीं देखा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement