शेखपुरा : सदर ब्लाक के कारे पंचायत से मुखिया पद के लिए अपनी किस्मत अजमा रही प्रत्याशी गुड़िया कुमारी ने कहा कि पंचायत की बदहाली को विकास में बदलना ही हमारी प्राथमिकता है. मुखिया प्रत्याशी ने पंचायत के वाजिदपुर गांव में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर युवा महिलाओं के गले मिलीं और बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया. प्रत्याशी ने कहा कि कारे पंचायत पहाङी भूखंडों में उत्खनन से जिले को सार्वधिक राजस्व मिला लेकिन विकास की योजनाएं नहीं मिली.
आज भी जर्जर सड़क,कीचड़ों में तब्दील गलियां ही लोगों की नियति बन कर रह गयी है, वाजिदपुर गांव के अल्पसंख्यक और महादलित टोलों में जलसंकट बरकरार है. प्रत्याशी ने कहा कि अगर मौका मिला तो पूरे पंचायत में जन-जागरुकता के बदौलत पेयजल,शिक्षा,समाजिक सुरक्षा योजना का अधिकार हर घर तक पहुंचाउँगी. इस मौके पर सुनील यादव,रामप्रवेश यादव,डाॅ नवल,भगीरथ राम,टुन्ना चौधरी, प्रदीप यादव महेन्द्र यादव समेत अन्य मौजूद थे.