वॉक में जलसंकट गंभीर अधिकतर चापाकल खराब
शेखपुरा : कुसुम्भा पंचायत के वॉक गांव में पानी के लिए हाहाकार मचा है. यहां तकरीबन 25 सरकारी चापाकल है लेकिन ग्रामीणों की प्यास बुझाने वाली चापाकल सिर्फ दो-तीन ही है. ग्रामवासी पानी के लिए दुसरे गांव में करीब आधा किलोमीटर की दूरी से पानी लाते हैं. यहां सालों से गरमी के मौसम में पानी […]
शेखपुरा : कुसुम्भा पंचायत के वॉक गांव में पानी के लिए हाहाकार मचा है. यहां तकरीबन 25 सरकारी चापाकल है लेकिन ग्रामीणों की प्यास बुझाने वाली चापाकल सिर्फ दो-तीन ही है. ग्रामवासी पानी के लिए दुसरे गांव में करीब आधा किलोमीटर की दूरी से पानी लाते हैं. यहां सालों से गरमी के मौसम में पानी के लिए आदमी से लेकर जीव-जंतु भी तरसते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जो पानी मिलता है वह पूर्ण रुप से शुद्ध नहीं है.
ग्रामीणों की मांग है कि गांव में लगे चापाकल चालू करायी जाए या फिर जलापूर्ति की व्यवस्था की जाय. वहीं दूसरी ओर कुसुम्भा पंचायत के कुसुम्भा गांव में भी तकरीबन 15 से 20 चापाकल लगे हैं. जिसमें 3-4 चालू हैं जो पूर्ण रुप से गंदा पानी दे रहे हैं. पीने योग्य भी नहीं है. फिर भी ग्रामीण किसी भी तरह गंदे पानी से प्यास बुझा रहे हैं.
कभी कुआं का पानी कभी तलाब के पानी से अपनी प्यास बुझाते हैं. गाँववासी संजय कुमार, दीपक कुमार, शशुभूषण निंरकारी, प्रकाश तिवारी,अरुण पांडेय व समस्त ग्रामीणों ने अपनी इस समस्या को लेकर जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए अविलम्ब कार्रवाई की मांग की है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










