शेखपुरा : जिला न्यायालय का स्थापना दिवस यहां समारोह पूर्वक मनाया गया. न्यायालय परिसर में इस अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया. न्यायालय के नवनिर्मित बहुमंजिला भवन तथा जिला विधिज्ञ संघ भवन को रोशनी से दुल्हन की तरह सजाया गया था. जिला जज आलोक कुमार पांडेय की उपस्थिति में यह पूरा कार्यक्रम संपन्न हुआ.
Advertisement
जिला न्यायालय का मना स्थापना दिवस समारोह
शेखपुरा : जिला न्यायालय का स्थापना दिवस यहां समारोह पूर्वक मनाया गया. न्यायालय परिसर में इस अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया. न्यायालय के नवनिर्मित बहुमंजिला भवन तथा जिला विधिज्ञ संघ भवन को रोशनी से दुल्हन की तरह सजाया गया था. जिला जज आलोक कुमार पांडेय की उपस्थिति में यह पूरा कार्यक्रम संपन्न […]
जहां कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अजय कुमार, अपर सत्र न्यायाधीश नजरे इमाम अंसारी, मुख्यन्यायिक दंडाधिकारी नरेंद्र तिवारी, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजेंद्र कुमार त्रिपाठी, देशमुख, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन सिंह, एसपी राजेंद्र कुमार भील, डीडीसी निरंजन कुमार झा, एसडीओ सुबोध कुमार, एसडीपीओ अमित शरण सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, अधिकारियों के कुटुंब, अधिवक्ता आदि उपस्थित थे. जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह इस समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे. वहीं महासचिव विपिन कुमार समारोह में मंच संचालन कर रहे थे.
समारोह में नगर के प्रतिष्ठित पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. बिहार गौरव गाथा के अलावा शराब बंदी, यहां जिला न्यायालय खुलने के फायदे आदि गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया गया.
देर शाम तक चले अभियान में उपस्थित लोगों ने खूब तालियां बजायी. गौरतलब है कि यहां पिछले साल 13 अप्रैल को जिला न्यायालय की स्थापना की गयी थी. इसके पूर्व यहां से लोगों को जिला स्तरीय न्यायिक कार्य के लिए मुंगेर या लखीसराय जाना पड़ता था, परंतु पिछले साल तत्कालीन पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एल. नरसिंहा रेड्डी की उपस्थिति में जिला न्यायालय की शुरुआत की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement