18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक की पिटाई से बेहोश छात्र पहुंचा अस्पताल

थाने में प्राथमिकी के लिए परिजनों ने सौंपा आवेदन अरियरी : उत्क्रमित मध्य विद्यालय सनैया में शिक्षक द्वारा छात्र की बर्बर पिटाई का मामला सामने आया है. तृतीय कक्षा का पीड़ित छात्र हसनैन ने बताया कि शिक्षक द्वारा कई बच्चों को जानबूझ कर भेदभाव करते हुए लगातार प्रताडि़त किया जाता था. जब इसकी सूचना परिजनों […]

थाने में प्राथमिकी के लिए परिजनों ने सौंपा आवेदन

अरियरी : उत्क्रमित मध्य विद्यालय सनैया में शिक्षक द्वारा छात्र की बर्बर पिटाई का मामला सामने आया है. तृतीय कक्षा का पीड़ित छात्र हसनैन ने बताया कि शिक्षक द्वारा कई बच्चों को जानबूझ कर भेदभाव करते हुए लगातार प्रताडि़त किया जाता था. जब इसकी सूचना परिजनों को दिया गया तो अगले दिन विद्यालय में उक्त शिक्षक ने दो बच्चों को बेरहमी से पीट दिया. पिटाई इतनी जबरदस्त थी कि बच्चा बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा.
इसके पश्चात अन्य स्कूली बच्चों ने उसे पानी छींट कर होश में लाया, जबकि उस शिक्षक ने बच्चे की सुधि लेना भी मुनासिब नहीं समझा. इस घटना की सूचना पाकर मौके पर जब अभिभावक पहुंचे तो वह शिक्षक वहां से भाग खड़ा हुआ. इस घटना से कई अभिभावकों में आक्रोश देखा जा रहा है एवं उस शिक्षक से बदला लेने की भी बात करते हुए कई अभिभावक विद्यालय जा पहुंचे. इस दौरान अभिभावकों ने विद्यालय में जम कर हंगामा भी मचाया.
इस घटना को लेकर छात्र के पिता व स्थानीय गांव निवासी मोहम्मद हसीब खान ने अरियरी थाने में आवेदन सौंपते हुए उक्त शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की. इस दौरान पीडि़त पिता ने बताया कि इसके पहले भी उस शिक्षक द्वारा कई बच्चों के साथ भेदभाव बरती जाती रही है एवं बारी-बारी से कई बच्चों को बेरहमी से पीटा गया है. इस संबंध में कई अभिभावकों द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य से पूर्व में कई बार शिकायत की जा चुकी थी.
परंतु उस शिक्षक का व्यवहार बच्चों के प्रति जस का तस बना हुआ था. इस घटना को लेकर कई बच्चे भयभीत है. बहरहाल अरियरी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार चौधरी ने बताया कि मामले की छानबीन कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें