21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर हाल में सभी लाभुकों को 25 तक कार्ड उपलब्ध कराएं

शेखपुरा : जिला प्रशासन ने खाद्य सुरक्षा योजना तथा अंत्योदय के तहत वंचित लोगों का नया कार्ड बनाने का निर्णय लिया है. वहीं, पहले से बने कार्ड रद्द कर दिये जायेंगे. इस काम के लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के साथ-साथ किसान सलाहकार, टोला सेवक, विकास मित्र आदि घर-घर जाकर सर्वे करेंगे. जिले में अभी खाद्य […]

शेखपुरा : जिला प्रशासन ने खाद्य सुरक्षा योजना तथा अंत्योदय के तहत वंचित लोगों का नया कार्ड बनाने का निर्णय लिया है. वहीं, पहले से बने कार्ड रद्द कर दिये जायेंगे. इस काम के लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के साथ-साथ किसान सलाहकार, टोला सेवक, विकास मित्र आदि घर-घर जाकर सर्वे करेंगे. जिले में अभी खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 77298 कार्ड के माध्यम से 414356 लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है तथा अंत्योदय खाद्य योजना के तहत 11958 राशन कार्ड के माध्यम से 60145 लोग लाभान्वित हो रहे हैं.

जिला खाद्य आपूर्ति की टास्क फोर्स की बैठक में मंगलवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने 22 से 25 मार्च तक खाद्यान्न से वंचित लोगों को खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने को कहा है. जिलाधिकारी ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को यह जिम्मेवारी दी है. खाद्य टास्क फोर्स की बैठक में डीडीसी निरंजन कुमार झा, एसडीओ सुबोध कुमार, खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश के साथ इस योजना से जुड़े अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

बैठक की जानकारी देते हुए जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि जिले में सभी राशन कार्ड को आधार नंबर और बैंक खाता से जोड़ने का आदेश दिया गया है. इस कार्य की जिम्मेवारी भी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दी गयी है. साथ ही खाद्यान्न योजना से जुड़े हुए लोगों का राशन कार्ड आरटीपीएस के माध्यम से बनाया जायेगा और इस योजना के दायरे में नहीं आनेवाले के बने कार्ड को एसडीओ द्वारा रद्द किया जायेगा.

इस संबंध में पूरे जिले में सत्यापन का काम शीघ्र पूरा कर लेने को कहा गया है. इसके लिए जिला मुख्यालय में विहित प्रपत्रों की छपाई की जा रही है. जिलाधिकारी ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को हर हाल में सतत नियंत्रण कर 25 मार्च तक सभी लाभुकों को कार्ड उपलब्ध करा देने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें