जमीन खरीद-बिक्री करनेवालों को हो रही परेशानी
Advertisement
निबंधन कार्यालय में कार्य ठप
जमीन खरीद-बिक्री करनेवालों को हो रही परेशानी शेखपुरा : जिले में निबंधन कार्य मंगलवार को अचानक तकनीकी खराबी के कारण ठप हो गया. दोपहर बाद अचानक कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर उड़ जाने के कारण कार्यालय की यह स्थिति हुई. इस बाबत कार्यालय में कार्य कर रहे कर्मियों ने बताया कि निबंधन की नयी व्यवस्था के तहत […]
शेखपुरा : जिले में निबंधन कार्य मंगलवार को अचानक तकनीकी खराबी के कारण ठप हो गया. दोपहर बाद अचानक कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर उड़ जाने के कारण कार्यालय की यह स्थिति हुई. इस बाबत कार्यालय में कार्य कर रहे कर्मियों ने बताया कि निबंधन की नयी व्यवस्था के तहत कंप्यूटर में विभाग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर से काम लिया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को अचानक कंप्यूटर का सॉफ्टवेयर काम करना बंद कर दिया.
इसके बाद वहां निबंधन कराने आये दूर-दराज के जमीन खरीदारों को खाली हाथ लौट जाना पड़ा. कर्मियों ने बताया कि सॉफ्टवेयर में खराबी को लेकर संबंधित कंपनी के वेंडर को सूचना दे दी गयी है. लेकिन, संभावना जतायी जा रही है कि बुधवार को भी निबंधन का कार्य बहाल नहीं हो सकेगा. निबंधन कार्य को लेकर कार्यालय में लचर व्यवस्था के कारण वहां से निराश लौटे लोगों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की. साथ ही कहा कि एक निबंधन को लेकर कई लोगों को एकत्रित करना पड़ता है. पूरे दिन समय व्यतीत करने के बाद भी खाली हाथ लौटना महंगा सौदा है.
ऐसी स्थिति में कार्यालय को वैकल्पिक व्यवस्था रखनी चाहिए, ताकि परेशानी के वक्त में काम बाधित न हो और न ही सरकारी राजस्व की हानि हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement