मांझी के परिजनों से मिलने पहुंचे प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार
Advertisement
भूख व पानी की वजह से हो रही गरीबों की मौत : प्रेम
मांझी के परिजनों से मिलने पहुंचे प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार बरबीघा (शेखपुरा) : बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने बरबीघा नगर पंचायत के जागो मांझी के घर पहुंचे, जिसमें भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता व नेता भी थे. नवादा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि बिट्टू कुमार, जिला प्रभारी वीरेंद्र कुमार, वार्ड आयुक्त […]
बरबीघा (शेखपुरा) : बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने बरबीघा नगर पंचायत के जागो मांझी के घर पहुंचे, जिसमें भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता व नेता भी थे. नवादा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि बिट्टू कुमार, जिला प्रभारी वीरेंद्र कुमार, वार्ड आयुक्त नितिंजय कुमार, भाजपा वरिष्ठ नेता आदित्य नारायण शर्मा आदि शामिल थे.
श्री प्रेम कुमार ने मृतक मांझी की झोंपड़ी में जाकर परिजनों से मुलाकात की और हाल समाचार पूछा तथा उसकी स्थिति का जायजा लिया और हर सुविधा सरकार से दिलाने का आश्वासन दिया. इस घटना को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन क्षेत्र के प्रखर समाजसेविका भाजपा नेत्री डॉ पूनम शर्मा के आवास पर किया गया, जिसमें पत्रकारों को बताया कि जागो मांझी की मौत का कारण राशन नहीं मिल पाना व बड़े पैमाने पर कालाबाजारी होना है. यहां का पानी का स्रोत घटता जा रहा है. राज्य सरकार जनता को पानी उपलब्ध नहीं करा पा रही है.
जल स्तर गिरता जा रहा है, जिससे पूरे राज्य में पेयजल का संकट है. एक संकट गरीबों का भोजन और दूसरा संकट पानी का है. इससे लोग भूखे-प्यासे मर रहे हैं. भारत सरकार ने जो पेयजल के लिए पैसे दिये हैं. उन्हें खर्च राज्य सरकार नहीं कर पा रही है. पूर्ण शराबबंदी की घोषणा का समर्थन करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि राज्य में ताड़ी की बिक्री बंद करने से पहले इससे जुड़े 35 लाख परिवारों को रोजगार की व्यवस्था करनी चाहिए थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement