चेवाड़ा में दो माह से जलापूर्ति ठप
Advertisement
. मात्र स्टार्टर की खराबी से छह हजार की आबादी प्यासी
चेवाड़ा में दो माह से जलापूर्ति ठप विभाग की नहीं टूट रही निद्रा शेखपुरा : चेवाड़ा बाजार की बड़ी आबादी इस प्रचंड गरमी में ही पानी का मोहताज बन गयी है. आबादी पानी के लिए मोहताज तब है जब 06 हजार की आबादी के लिए दो सोलर संचालित जलापूर्ति नलकूप एवं पाइप लाइन भी है. […]
विभाग की नहीं टूट रही निद्रा
शेखपुरा : चेवाड़ा बाजार की बड़ी आबादी इस प्रचंड गरमी में ही पानी का मोहताज बन गयी है. आबादी पानी के लिए मोहताज तब है जब 06 हजार की आबादी के लिए दो सोलर संचालित जलापूर्ति नलकूप एवं पाइप लाइन भी है.
सबसे बड़ी विडंबना यह है कि इस प्रचंड गरमी में लोग पानी के लिए सुबह और शाम संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन भीषण जल संकट से मुकाबले को तैयार रहने का दावा करने वाली पीएचइडी विभाग पिछले दो माह में जलापूर्ति नलकूप का एक स्टार्टर भी मरम्मत अथवा बदल नहीं सका.
विभाग के इस शिथिलता और लोगों के जलसंकट को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि की खामोशी भी उनके किये वादों और कर्तव्यों पर सवाल खड़े कर रहा है जलसंकट की समस्या झेल रही चेवाड़ा की आबादी को एक ऐसे फरिश्ते का इंतजार है जो इस प्यास की घड़ी में मददगार बन सके.
इस बाबत चेवाड़ा के समाजसेवी जेहल पासवान ने कहा कि यहां जल संकट की समस्या ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. सुबह और शाम चापाकलों पर भीड़ लग जाती है.
लोग आपाधापी में आपस में ही झगड़ने को विवश है. अप्रैल महीने में ही पेयजल की यह समस्या लोगों को आने वाले मई और जून की हालातों की चिंता सता रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement