35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास कार्यों में आयेगी तेजी: डीएम

आम लोगों को छोटे काम के लिए जिला नहीं आना होगा शेखपुरा : जिलाधिकारी दिनेश कुमार के यहां नये जिलाधिकारी के रूप में पदभार लेने के बाद बताया कि जिले वासियों को छोटे-छोटे कामों के लिए जिला मुख्यालय नहीं आना होगा. आम लोगों की समस्या के दूर करने क लिए ऐसी व्यवस्था यहां विकसित करें. […]

आम लोगों को छोटे काम के लिए जिला नहीं आना होगा

शेखपुरा : जिलाधिकारी दिनेश कुमार के यहां नये जिलाधिकारी के रूप में पदभार लेने के बाद बताया कि जिले वासियों को छोटे-छोटे कामों के लिए जिला मुख्यालय नहीं आना होगा. आम लोगों की समस्या के दूर करने क लिए ऐसी व्यवस्था यहां विकसित करें. साथ ही सरकार के सात निश्चयों का दृढ़ता से अनुपालन करेंगे. इसके पहले सोमवार को दोपहर में दिनेश कुमार ने नये जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया.
निवर्तमान जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने पदभार प्रदान करने की औपचारिकता पूरी की. इस अवसर पर जिला प्रशासन के सभी अधिकारी तथा प्रखंड स्तरीय अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, बिजली कंपनी और कई तकनीकी विभाग के अधिकारी, अभियंता और एसपी राजेंद्र कुमार भील, एसडीपीओ अमित शरण आदि जिलाधिकारी के कक्ष में मौजूद थे. 2007 के भारतीय प्रशासनिक सेवा के तेज तर्रार अधिकारी दिनेश कुमार की शुरुआती शिक्षा-दीक्षा झारखंड के बोकारो में हुई. वहीं डीपीएस से 12 वीं पास कर दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से डिग्री लेने के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा में आये.
इसके पहले पटना में उद्योग, हस्तकरघा आदि कई विभागों के काम काज देखने वाले दिनेश कुमार के पास यहां जिला में काफी चुनौलियां है. अभी जारी ग्राम पंचायत के शांतिपूर्ण संपन्न कराने के बाद जिला को विकास के मार्ग पर ले जाने की चुनौती होगी. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अपनी प्राथमिकता स्पष्ट कर दी. कानून व्यवस्था के बेहतर संधारण को प्राथमिकता में सबसे अंदर रखते हुए सरकार के सात निश्चयों के साथ-साथ विकास कार्य और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को घर जाकर पहुंचाने का दावा किया है. साथ ही उपस्थित सभी अधिकारियों से इसी तरह के परिणाम की आशा जतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें