शेखपुरा : जिला जज आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि प्रजातंत्र में जनता को खुश रखने की जिम्मेवारी अधिकारियों के कंधे पर है. निवर्तमान जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने पूरी संवेदनशीलता दिखाते हुए जिला वासियों के लिए अच्छे प्रशासन साबित हुए हैं. जिला जज निवर्तमान जिलाधिकारी के विदाई समारोह में अपने उद्गार व्यक्त कर रहे थे.
श्यामा सरोवर स्थित सरकारी अतिथिशाला के प्रांगण में आयोजित विदाई समारोह में कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव, एसपी राजेंद्र कुमार भील, डीडीसी निरंजन कुमार झा, एडीएम जवाहर लाल सिंह, एसडीओ सुबोध कुमार सहित पूरा जिला प्रशासन बीडीओ, सीओ तथा बड़ी संख्या में कर्मचारी भी मौजूद थे. जिला जज ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि कार्यपालिका लोकतंत्र के सभी खंभों में सबसे मजबूत खंभा है. बिना क्रियान्वयन के लोकतंत्र एक मिनट भी नहीं चल सकता.
वहीं एसपी ने कहा कि तबादला हुए जिलाधिकारी के साथ अभी ज्यादा काम करने का वक्त ही नहीं मिला था. विधानसभा चुनाव और पंचायत चुनाव के साथ-साथ दशहरा, होली आदि में ही समय बीत गया. निवर्तमान जिलाधिकारी ने इस अवसर पर सभी के प्रति आभार प्रकट किया और यहां के छोटे से कार्यक्रम को भी यादगार बताया.
भगलपुर के डीडीसी के बाद यहां पहली बार जिलाधिकारी बनाये गये थे तथा अब उनका तबादला दरभंगा जिलाधिकारी के रूप में किया गया है. विदाई समारोह में अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने चंद्रशेखर सिंह को फूल-माला से लाद दिया. विदाई समारोह में निवर्तमान जिलाधिकारी की पत्नी रचना चौहान भी मौजूद थी.