इलाज के दौरान युवक की मौत
Advertisement
आक्रोश. नर्सिंग होम का संचालक फरार
इलाज के दौरान युवक की मौत परिजनों ने किया हंगामा संचालक पर प्राथमिकी दर्ज नूरसराय : स्थानीय बाजार के अंधना मोड़ स्थित जय मां काली नर्सिंग होम में शनिवार को इलाज के क्रम में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक संजीव पासवान का 18 वर्षीय पुत्र रजनीकांत पासवान चिकसौरा थाना क्षेत्र के कोरमा […]
परिजनों ने किया हंगामा
संचालक पर प्राथमिकी दर्ज
नूरसराय : स्थानीय बाजार के अंधना मोड़ स्थित जय मां काली नर्सिंग होम में शनिवार को इलाज के क्रम में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक संजीव पासवान का 18 वर्षीय पुत्र रजनीकांत पासवान चिकसौरा थाना क्षेत्र के कोरमा गांव का निवासी है. युवक की मौत के बाद नर्सिंग होम के संचालक सह झोला छाप चिकित्सक फरार हो गया. वहीं परिजनों ने हंगामा किया. वहीं घटना की सूचना पाकर विधि व्यवस्था डीएसपी विजय कुमार,
थानाध्यक्ष कममलजीत दल-बल के साथ पहुंच कर मामले की जांच में जुट गये. मृतक के पिता संजीव पासवान ने बताया कि मृतक रजनीकांत दिल्ली में रह कर कमाता था. रजनीकांत की तबियत दिल्ली में खराब हो गयी थी. दिल्ली में इलाज कराया और ठीक हो गया. दिल्ली में डॉक्टर ने रजनीकांत को आराम करने को कहा. तभी रजनीकांत ट्रेन से आज सुबह दिल्ली से बिहारशरीफ पहुंचा.
बिहारशरीफ से रजनीकांत अपने घर जा रहा था तभी नूरसराय के अंधना मोड़ के समीप रजनीकांत को दोनों पैरों में तेज दर्द होने लगा. अंधना मोड़ पर जय मां काली नर्सिंग होम का बोर्ड देख इलाज के लिए रूक गया. नर्सिंग होम में इलाज करने वाले दो हजार रुपया जमा कराया. दो हजार रुपया देने के बाद मरीज को पानी चढ़ने लगा. करीब पांच मिनट बाद ही रजनीकांत की मौत हो गयी और इलाज करने वाला भाग गया.
वहीं पुलिस प्रशासन ने परिजनों को शांत करा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. विधि व्यवस्था डीएसपी ने बताया कि नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है. दोषी पर कार्रवाई की जायेगी. बताते चलें कि शेखपुरा मोसिमपुर निवासी बिंदु कुमार नर्सिंग होम का संचालक सह झोला छाप डॉक्टर है. जो मरीज की मौत के बाद फरार हो गया. थानाध्यक्ष कमलजीत ने बताया कि संचालक बिंदु कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement