शेखपुरा : हुजूम गांव लौटने का भाड़ा भी नहीं बच सका. अस्पताल में जिसका नि:शुल्क जांच कराया उसके लिए डॉक्टर दीदी ने बाहरी जांच घर का रास्ता दिखा दिया. सदर अस्पताल में चेवाड़ा गांव बेलदरिया टोला निवासी लालमुनी केवट की विवाहिता सुनीता देवी जब लोगों को अपनी पीड़ा सुना रही थी तब डॉक्टर दीदी की करतूतों से सदर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे थे. महिला ने बताया कि उसे पेट में दर्द की बीमारी थी.
इस बीमारी को लेकर चिकित्सक ने अल्ट्रासाउंड करा कर ब्लड जांच भी करायी. सभी रिपोर्ट लेकर जब दोबारा दिखाने पहुंची तब वहां डॉक्टर दीदी मौजूद थी. डॉक्टर दीदी ने आउटर डोर के दौरान एक खड़े व्यक्ति के साथ बाहर से दवा लाने को कहा. साथ ही उस व्यक्ति के साथ वहां पहुंची तब वहां ब्लड जांच करने की बात कही. इसके साथ ही सभी जांच के लिए 600 रुपये की मांग की, तब पैसे नहीं होने की मजबूरी तब आखिरकार ब्लड ग्रुप जांच कर 50 रुपये ले लिये. इस घटना क्रम को लेकर सिविल सर्जन ने अनभिज्ञता जाहिर की. साथ ही शिकायत मिलने पर कार्रवाई की भी बात कही.