24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनडीए के पापों को धोया नीतीश ने : विजय प्रकाश

शराबबंदी की घोषणा का किया स्वागत शेखपुरा : श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में पूर्ण शराब बंदी कर एनडीए के पापों को धोने का काम किया है. एनडीए के शासनकाल में ही बिहार में घर-घर शराब की दुकान खुल गये थे. परंतु जदयू, राजद ओर कांग्रेस के […]

शराबबंदी की घोषणा का किया स्वागत

शेखपुरा : श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में पूर्ण शराब बंदी कर एनडीए के पापों को धोने का काम किया है. एनडीए के शासनकाल में ही बिहार में घर-घर शराब की दुकान खुल गये थे. परंतु जदयू, राजद ओर कांग्रेस के महागंठबंधन वाली सरकार के गठन के साथ ही राज्य से शराब विदा हो गयी है. जमुई के क्रम में यहां पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री विजय प्रकाश ने सरकार के पूर्ण शराब बंदी की घोषणा की जम कर सराहना की तथा इस महती कार्य के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी को भी धन्यवाद दिया.
शराब बंदी के मामले में मंत्री ने यहां की महिलाओं को धन्यवाद देते हुए मीडिया की भूमिका की भी सराहना की. बताया कि सरकार के शराब बंदी को लेकर मीडिया ने ऐसा वातावरण तैयार किया कि सभी प्रकार के शराब बंद करने का वादा सरकार द्वारा पूरा किया जा सका. शराब बंदी के साथ-साथ उन्होंने सरकार के ताड़ी संबंधी नीति को भी स्पष्ट करने का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि ताड़ी का काम तो साल के मात्र कुछ महीने ही होता है,
परंतु तार के पेड़ से हमें सालों भर पंखा, टोकरी, झाड़ू आदि प्राप्त होते हैं. इसलिए सरकार ताड़ पेड़ आधारित उद्योग को बढ़ावा देना चाह रही है. साथ ही प परंपरागंत रूप से ताड़ी के सेवन को भी नियमित करने का प्रयास किया है. ताड़ी का सेवन सार्वजनकि एवं धार्मिक तथा बाजार आदि व्यस्ततम जगहों को छोड़ कर किया जा सकेगा. इस संबंध में सरकार के 1991 के अधिनियम में कोई संशोधन नहीं किया गया है. ताड़ तथा ताड़ी से एक जाति विशेष को कुछ रुपयों का रोजगार हो जाता है.
उन्होंने सरकार द्वारा दिये गये पूर्ण शराब बंदी को लेकर सभी को मिल जुल कर काम करने को कहा. पहले शराब के कारण कई घरों में चूल्हे नहीं जल पाते थे, वहां अब हर्ष का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें