शेखपुरा : पेयजल के लिए सड़क जाम कर रहे लोगों ने पीएचइडी के अभियंता को भी घंटों बंधक बनाये रखा. बुधवार को नगर क्षेत्र से सटे अवगिल गांव के लोग पानी के लिए आंदोलन करते हुए सड़क जाम कर रखा था. शेखपुरा-गंगौर पथ के घंटों जाम रहने की सूचना पर पीएचइडी के अभियंता को लोगों की समस्या का पता लगाये और उसके समाधान के उपाय बताने का निर्देश दिया गया था. ग्रामीणों का आरोप था कि 10 एचपी के बिजली मोटर सो संचालित ग्रामीण पेयजल हाउस के बाधित रहने के कारण इस भीषण गरमी में लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा हे.
10 एचपी के मोटर जल जाने के बाद पीएचइडी द्वारा वहां 3 एचपी का बिजली मोटर लगाया गया है. परंतु इस कम क्षमता के मोटर से ग्रामीणों को पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. पिछले कई दिनों से पानी की समस्या का सामना कर रहे लोगों को सब्र जवाब दे गया और वे सड़क पर आंदोलन के लिए उतर गये. तेज धूप और पछुआ हवा के थपेड़ो के बीच भी बड़ी संख्या में ग्रामीण इस आंदोलन में घंटों डटे रहे.
आंदोलन में महिला और बच्चे भी अपनी भूमिका निभा रहे थे. बाद में बंधक बने पीएचइडी अभियंता ने जिला प्रशासन को त्राहिमाम संदेश भेजा तब एसडीओ सुबोध कुमार सड़क जाम स्थल पर जाकर अभियंता को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया तथा दो दिनों के अंदर पेयजल की समस्या दूर करने का भी आश्वासन दिया. बताया कि शीघ्र ही अवगिल के पंप हाउस को पहले की भांति 10 एचपी का बिजली मोटर लगा दिया जायेगा. उन्होंने पीएचइडी के अभिंयताओं से पहले ही बात कर ली थी.