शेखपुरा : रजिस्ट्री कार्यालय में कार्यरत दस्तावेज नवीसों ने बुधवार को श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश का घेराव किया तथा सरकार द्वारा उनके लाइसेंस रद्द कर देने और उनके द्वारा तैयार भूमि खरीद-बिक्री के दस्तावेज रजिस्ट्री कार्यालय में स्वीकार नहीं करने के फरमान के बारे में अपनी पीड़ा से अवगत कराया. सरकार द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में इन दस्तावेज नवीसों की किसी भूमिका के नहीं रहने का रोना रोया. जिले में कार्यरत इन कातिबों के बेरोजगार हो जाने से उनके परिवार के समक्ष आने वाले आर्थिक संकट से भी इन दस्तावेज नवीसों ने मंत्री को सुनाया.
जिला दस्तावेज नवीस संघ के अध्यक्ष कामता प्रसाद के नेतृत्व में मंत्री विजय प्रकाश का घेराव किया. इनके साथ सचिव दीनानाथ सिन्हा, नवल किशोर प्रसाद, छोटन मेहता, मनोहर प्रसाद सहित राजद नेता शंभु यादव, संजय यादव भी मौजूद थे. दस्तावेज नवीसों ने मंत्री को बाइपास के पास तीन मुहानी के पास मंत्री का घेराव किया तथा मंत्री को एक लिखित आवेदन भी दिया और भौतिक रूप से भी अपनी फरियाद सुनाई. मंत्री ने दस्तावेज नवीसों के समस्या को ध्यान से सुना तथा मंत्री ने इस संबंध में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि यहां से पटना लौट कर वे विभागीय मंत्री के साथ इस मामलों में मंत्रणा करेंगे और कातिबों के भलाई में जो कुछ किया जा सकेगा वह किया जायेगा.
गौरतलब है कि पहली अप्रैल से ऑनलाइन निबंधन के खिलाफ पूरे राज्य के दस्तावेज नवीसों की भांति यहां के भी कार्यरत 65 दस्तावेज नवीस 30 और 31 मार्च को दो दिवसीय कलमबंद हड़ताल पर रहे. जिसमें वित्तीय वर्ष समाप्त होने पर काफी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ा. इधर जिले में सोमवार से ही भूमि का निबंधन नहीं होने के कारण लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा हे. ऑनलाइन निबंधन के विहित प्रपत्र हालांकि जारी किये गये हैं तथा इस संबंध में रजिस्ट्री ऑफिस द्वारा मॉडल बूथ बनाने का काम भी किया जा रहा है.